Advertisement

इस हरियाणवी डांसर के आगे सपना चौधरी के मूव्स भी फीके!, वीडियो को मिले 11 करोड़ व्यूज

Haryanvi Song: गाने को अजय हुड्डा ने लिखा है और इस गाने के वीडियो का डायरेक्शन भी अजय हुड्डा ने ही किया है. गाने को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है. इसमें संगीत अरविंद जांगिड़ का है. 

Haryanvi Song Sent Video Viral Haryanvi Song Sent Video Viral
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक वीडियो इन दिनों काफी सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो में गोरी नागोरी ने जबरदस्त डांस किया है. वैसे भी गोरी नागोरी अपने कातिलाना स्टेप्स के लिए जानी जाती हैं. यू-ट्यूब सेंसेशन रह चुकीं गोरी नागोरी का ये हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) धमाल मचा रहा है. 

इस गाने को गोरी नागोरी, अजय हुड्डा, आरजू ढिल्लोन और रवि हुड्डा पर फिल्माया गया है. गाने का टाइटल है 'सेंट'. इस गाने में गोरी नागोरी के अलावा अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लोन की जोड़ी की कैमेस्ट्री भी कमाल की है. 

Advertisement

गाने को अजय हुड्डा ने लिखा है और इस गाने के वीडियो का डायरेक्शन भी अजय हुड्डा ने ही किया है. गाने को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है. इसमें संगीत अरविंद जांगिड़ का है. 

यू-ट्यूब पर यह गाना धमाल मचाए हुए है. यही कारण है कि इसे अभी तक 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'मोर हरियाणवी' यू-ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.

देखें वीडियो...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement