Advertisement

Haryanvi song: सपना चौधरी का नया गाना 'घुंघरू' हो रहा वायरल, देखें धमाकेदार वीडियो

Haryanvi Song: सपना चौधरी एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आई हैं. उनके इस गाने का नाम घुंघरू है. ये गाना रिलीज के साथ ही लोगों को बीच छा गया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सपना चौधरी का नया गाना रिलीज सपना चौधरी का नया गाना रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • सपना चौधरी का नया गाना घुंघरू रिलीज के साथ ही वायरल
  • गाने पर अब तक 15 लाख से अधिक व्यूज

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को लोकप्रिय करने वाली डांसर सपना चौधरी अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आई हैं. सपना इस समय बैक-टू-बैक गाने रिलीज कर रही हैं. अब वो अपने चाहने वालों के लिए नया गाना घुंघरू लेकर आई हैं. गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वैसे सपना का कोई भी गाना हो वो रिलीज के साथ ही लोगों को बीच छा जाता है. 

Advertisement

गाने में आपको सपना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. यूं तो सपना बेहद खूबसूरत हैं ही लेकिन, इस गाने में उन्होंने जो देसी अंदाज अपनाया है उसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. गाने में सपना के साथ विवेक राघव हैं. इस गाने को अपनी आवाज हरियाणवी सिंगर यूके हरियाणवी ने दी है. गाने के लिरिक्स आमीन बारूदी द्वारा लिखे गए हैं.

गाना सोमवार को रिलीज किया गया है. जिसपर महज दो दिन में 15 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. अब तक इस गाने को 1,513,939 बार देखा जा चुका है.  कुछ दिन पहले ही सपना का नया गाना शीशा देखूंगी जरूर भी रिलीज हुआ था. इस गाने में भी सपना बहुत अच्छी लग रही थी. इस गाने में सपना एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही हैं.

Advertisement

बात करें सपना चौधरी के करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी. कई हरियाणवी म्यूजिक एलबम में काम करने के साथ ही वह टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थी. हालांकि. वह यहां ज्यादा दिन तक नहीं रहीं. लेकिन, इस शो को करने के बाद सपना कई बॉलीवुड गाने भी कर चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement