Advertisement

Film Wrap: 'हीरामंडी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 'मैदान' से छाए अजय देवगन

मंगलवार को फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. संजय लीला भंसाली की मैगनम ओपस सीरीज हीरामंड की ट्रेलर रिलीज किया गया. सीरीज की कहानी उस दौर की है जब भारत अपनी आजादी की लड़ाई के मुकाम पर है. ब्रिटिश राज के खिलाफ हिन्दुस्तानियों की लड़ाई कामयाब होने ही वाली है. वहीं अजय देवगन की मैदान फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

फिल्म रैप: हीरामंडी ट्रेलर, मैदान रिव्यू फिल्म रैप: हीरामंडी ट्रेलर, मैदान रिव्यू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

मंगलवार को फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. संजय लीला भंसाली की मैगनम ओपस सीरीज हीरामंड की ट्रेलर रिलीज किया गया. सीरीज की कहानी उस दौर की है जब भारत अपनी आजादी की लड़ाई के मुकाम पर है. ब्रिटिश राज के खिलाफ हिन्दुस्तानियों की लड़ाई कामयाब होने ही वाली है. वहीं अजय देवगन की मैदान फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हमारे देश के इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जिसकी उम्मीद किसी ने कभी की ही नहीं थी. ऐसे ही एक शख्स थे सैयद अब्दुल रहीम. रहीम की कहानी को सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' के साथ पर्दे पर लाए हैं, जो कि बेहतरीन है.

Advertisement

अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में सलमान ने जमाया रंग, गाया गाना, चुपके से ओरी ने बनाई वीडियो!

अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन जश्न की शुरुआत इससे पहले ही हो गई है. इस जश्न के लिए सलमान खान, ओरहान अवत्रमणि और बी प्राक जामनगर पहुंच चुके हैं. जामनगर में अनंत के बर्थडे सेलिब्रेशन का दौर चल रहा है, जहां सलमान खान ने खूब महफिल लूटी. 

Heeramandi Trailer: आजादी का सवेरा देखने जा रहे दो देशों में बंटी उन तवायफों की कहानी, जो कभी 'रानी' थीं

संजय लीला भंसाली ने पीरियड ड्रामा कहानियों को जिस ग्रैंड अंदाज में लगातार पर्दे पर दिखाया है, बॉलीवुड में शायद ही कोई फिल्ममेकर उस लेवल तक जा सके. और ये बात एक बार फिर पक्की होती है उनके पहले ओटीटी शो 'हीरामंडी' के ट्रेलर से. 

Advertisement

Maidaan Review: जोश-जज्बे और बहुत सारे इमोशन्स से भरी है 'मैदान', बेमिसाल हैं अजय देवगन 

हम सभी को सुपरहीरोज की कहानियां पसंद होती हैं. सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडर-मैन... सुपरहीरो हमारे बीच रहने वाले आम दिखने वाले लोग ही तो होते हैं, जिनके पास हमसे थोड़ी ज्यादा ताकत होती है. जो हर मुश्किल का सामना करने के लिए सबसे आगे होते हैं. जिनके लिए मुश्किल से मुश्किल चीज मुमकिन होती है. जिंदगी की भागदौड़ में हम काल्पनिक कहानियों में इतना खो जाते हैं कि असल जिंदगी के 'सुपरहीरोज' पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता. ऐसे ही एक अनजाने 'सुपरहीरो' की कहानी को फिल्म 'मैदान' के साथ लेकर अजय देवगन बड़े पर्दे पर आए हैं.

अरशद वारसी ने भेजी 'घटिया' तस्वीरें, फिर भी जया बच्चन ने नहीं लिया ऑडिशन, इस वजह से दिया डेब्यू का मौका

बॉलीवुड ऑडियंस के फेवरेट एक्टर्स में से एक अरशद वारसी ने फिल्म 'तेरे मेरे सपने' (1996) से अपना डेब्यू किया था. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सर्किट के रोल से खूब पॉपुलर हुए अरशद वारसी ने अब अपने एक्टिंग करियर में जया बच्चन के रोल को लेकर बात की है. 

'पुष्पा 2' के टीजर ने 'डंकी' और 'एनिमल' को भी छोड़ा पीछे, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर, फैन्स को एक बेहतरीन तोहफा मिला. अर्जुन की बेहद पॉपुलर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बाद से ही फैन्स बड़ी बेसब्री से फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इस साल के सेकंड हाफ में रिलीज होने जा रही 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement