Advertisement

Film wrap: ऋतिक की EX वाइफ ने बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक, 2 दिन से ICU में बिहार की 'स्वर कोकिला'

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को काफी महीनों बाद एक साथ स्पॉट किया गया. दो दिन से पद्म भूषण से सम्मानित सिंगर दिल्ली के एम्स के ICU में एडमिट हैं.

अर्सलान गोनी, सुजैन खान अर्सलान गोनी, सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को काफी महीनों बाद एक साथ स्पॉट किया गया. दो दिन से पद्म भूषण से सम्मानित सिंगर दिल्ली के एम्स के ICU में एडमिट हैं.

Advertisement

दूल्हे को लगाई हल्दी-ढोल पर किया डांस, शादी के जश्न में डूबी ये हसीना, फेरों से पहले उड़ाया गर्दा
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. सुरभि आज अपने सपनों के शहजादे सुमित सुरी संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी.

सुजैन खान का बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक, पास खड़े देखते रहे EX हसबैंड ऋतिक रोशन, संग दिखे दोनों बेटे
सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पर सुजैन को स्पेशल फील कराने में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी. 

VIDEO: महीनों बाद हाथों में हाथ थामे दिखे पलक-इब्राहिम, गले लगे, फिर...
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को काफी महीनों बाद एक साथ स्पॉट किया गया. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में दोनों साथ नजर आए.

Advertisement

Sharda Sinha Hospitalised: दो दिन से ICU में एडमिट बिहार की 'स्वर कोकिला', 35 दिन पहले हुई थी पति की मौत
बॉलीवुड फिल्म हम आपके हैं कौन में बाबुल जो तुमने सिखाया गाना गा चुकीं शारदा सिन्हा, बिहार का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई फेमस छठ और आस्था के पर्व के रिलेटेड गाने गाए हैं. वो लोक गायक के रूप में जानी जाती हैं.

'माफी मांग लें सलमान खान, बदमाश आदमी है लॉरेंस', बोले राकेश टिकैत
काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लगातार मिलती धमकियों के बीच राकेश टिकैत ने एक्टर को सलाह दी है कि वो बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लें, तभी ये मामला खत्म होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement