Advertisement

नेपाल में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर भारी बवाल, तोड़फोड़, फूंकी गई गाड़ियां

आयोजक मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में खेसारीलाल यादव के नहीं पहुंचने पर क्षेत्र में तनाव फैल गया था. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज सहित वहां मौजूद चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

खेसारीलाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर बवाल खेसारीलाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर बवाल
गणेश शंकर
  • रक्सौल,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • नेपाल में खेसारीलाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर बवाल
  • गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, स्टेज पर भी तोड़फोड़

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के नेपाल में प्रस्तावित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने की वजह से वहां जमकर बवाल हुआ है. खेसारीलाल के इंतजार में सुबह से ही बैठे लोगों को जैसे ही पता चला कि वो कार्यक्रम में नहीं आएंगे आग-बबूला हो गए और वहां हिंसा शुरू हो गई. भीड़ ने स्टेज पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. सैकड़ों कुर्सियों और वहां मौजूद गाड़ियों में भीड़ ने आग लगा दी.

Advertisement

दरअसल नेपाल के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल में बुर्ज महोत्सव के अंतिम दिन यानी की मंगलवार को भोजपुरी सुपर स्टार और गायक खेसारीलाल यादव का कार्यक्रम रखा गया थ. खेसारीलाल के कार्यक्रम को लेकर आयोजक बुर्ज समुदायिक विकास केंद्र ने व्यापक प्रचार प्रसार भी किया था. 

खेसारीलाल यादव को देखने के लिए स्थानीय लोग सुबह से ही जुटने लगे थे. इतना ही नहीं सुपरस्टार खेसारीलाल के नाम पर आयोजक ने  300 टिकट भी बेच दिए थे. 

अंतिम समय में जब खेसारीलाल यादव कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए तो लोग आक्रोशित हो गए और स्टेज पर तोड़फोड़ करने लगे. इतना ही नहीं वहां मौजूद गाड़ियों को भी फूंक दिया. 

ऐसा नहीं था कि कार्यक्रम के लिए खेसारीलाल यादव नेपाल में मौजूद नहीं थे. दरअसल हुआ ये कि कोरोना को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी जिसके बाद खेसारीलाल यादव को विराटनगर के एसियतिका होटल में ही रोक दिया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल नहीं जाने दिया गया. 

Advertisement

बता दें कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी के सबसे चर्चित अभिनेता और गायकों में शुमार हैं और उनका वीडियो उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement