Advertisement

Indian Matchmaking season 2: सीमा तपारिया की वापसी से खुश नहीं फैन्स, बोले- किसने कहा था दोबारा आने को?

'इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2', 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सीमा आंटी और इंडियन मैचमेकिंग अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है."

सीमा तपारिया सीमा तपारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रियलिटी शो 'इंडियन मैचमेकिंग' आया था, जिसमें मुंबई की सीमा तपारिया बतौर मैरिज कंसल्टेंट बनीं नजर आई थीं. इस शो में सीमा तपारिया ने कई लड़के-लड़कियों का मैच बिठाकर शादी रचवाई थी. इस सीरीज में आठ एपिसोड्स थे. हालांकि, शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ऑडियन्स ने इसे केवल खुद के मनोरंजन के लिए ही देखा था. कई लोगों ने तो शो पर काफी मीम्स बनाएं. अब खबर आ रही है कि इस शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में इसकी रिलीज डेट की भी मेकर्स ने घोषणा की है. 

Advertisement

इस दिन आएगा दूसरा सीजन
'इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2', 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सीमा आंटी और इंडियन मैचमेकिंग अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है." सीमा तपारिया ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बताती नजर आईं कि मैचमेकिंग उनका पैशन है. ऑडियन्स के साथ अपना यह काम शेयर कर वह काफी खुश हैं. वीडियो के कैप्शन में सीमा तपारिया ने लिखा, "मुंबई से सीमा वापस आ रही है."

फैन्स सीमा तपारिया की वापसी को लेकर कुछ खास खुश नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, "और फिर आप सोचते हो कि नेटफ्लिक्स को घाटा क्यों हो रहा है?" एक और यूजर ने लिखा, "किसने कहा था इन्हें वापस लेकर आने को?" 

Advertisement

सीजन वन में सीमा तपारिया ने अपर्णा, प्रद्यूमन, नादिया, व्यासर, अक्षय और अंकिता बंसल के लिए मैचमेकिंग करने की कोशिश की थी. हालांकि, शो का सक्सेस रेट काफी लो रहा था. सीमा तपारिया परफेक्ट मैच ढूंढने में नाकामयाब रही थीं. कहा जा रहा है कि अपर्णा और नादिया दूसरे सीजन में वापसी करेंगी. देखना दिलचस्प हो सकता है कि क्या इन दोनों ही लड़कियों को इस बार अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिलेगा या नहीं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement