Advertisement

जब टाइट पैंट पहनने पर एक्ट्रेस Elnaaz Norouzi को पकड़कर ले गए, फिर जो हुआ...जानकर उड़ जाएंगे होश

एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी का पूरा परिवार ईरान में रहता है. लेकिन ईरान देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रही हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार को लेकर काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ईरान की पोल खोली है.

एलनाज नौरोजी एलनाज नौरोजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

ईरान में बीते कुछ दिनों हिजाब विवाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. ईरान की पुलिस ने 22 साल की लड़की महसा अमिनी को हिजाब ठीक से न पहनने पर हिरासत में ले लिया था. पुलिस कस्टडी में लड़की की मौत होने से ईरान की महिलाएं भड़क गई हैं और सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस मामले के बाद अब ईरान की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने ईरान की पोल खोली है.

Advertisement

एलनाज नौरोजी ने बताया ईरान का काला सच

एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी का पूरा परिवार ईरान में रहता है. लेकिन ईरान देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रही हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार को लेकर काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ईरान की पोल खोली है. एक्ट्रेस ने बताया है कि ईरान में कितनी बुरी तरह लोगों के साथ जुल्म किया जाता है, उन्हें मारा-पीटा जाता है. 

टाइट पैंट पहनने पर एक्ट्रेस को ले गई थी पुलिस

ईरान की रहने वाली एलनाज नौरोजी भी वहां की पुलिस की बर्बरता का शिकार हो चुकी हैं. एलनाज जब ईरान में रहती थीं, तो वो भी पुलिस के शिकंजे में फंसने से बाल-बाल बची थीं. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए डरावने हादसे के बारे में बताया- महसा अमिनी के साथ जो हुआ वो मेरे साथ भी हो सकता था. कुछ साल पहले मैं ईरान में थी. तेहरान में मेरा आखिरी दिन था. मैं अपने कजिन ब्रदर के साथ बाहर थी, तभी अचानक एक महिला मेरे सामने आकर मुझसे पूछने लगी कि ये क्या है?  मुझे समझ नहीं आया था कि वो किस बारे में बात कर रही है फिर उसने मुझसे दोबारा पूछा- ये क्या है?

Advertisement

 

एक्ट्रेस आगे बोलीं- वहां की मॉरल पुलिस गश्त-ए-इरशाद ने मुझे इसलिए पकड़ लिया था, क्योंकि मेरी पैंट टाइट थी. पैंट टाइट होने की वजह से मेरे टखने नजर आ रहे थे. सिर्फ इस वजह से मुझे वैन में बैठाकर 'री-एजुकेशन' सेंटर ले जाया गया. ये वही जगह है, जहां महसा अमिनी को ले जाया गया था. मुझे तब तक उस जगह पर रखा गया, जब तक कोई मेरे लिए वहां ढीले-ढाले ढंग के कपड़े लेकर नहीं आया. 

एक्ट्रेस ने ईरान की पोल खोलते हुए आगे बताया- जब मैं वहां पहुंची तो उन्होंने मेरा फोन और पासपोर्ट दोनों ले लिए थे. वो लोग जिस तरह से डराते हैं और जो बर्ताव करते हैं, इन सब चीजों के साथ ईरान में कोई नहीं रह सकता है, क्योंकि वो लोग अजीबोगरीब चीजों के लिए पकड़कर ले जाते हैं. वे महिलाओं के नेल के कलर, कपड़े, हिजाब किसी भी चीज के लिए पकड़कर ले जाते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- कोई महिला इस तरह का बर्ताव डिजर्व नहीं करती है. ये कहानी मैं सिर्फ इसलिए सुना रही हूं, क्योंकि जो बर्बरता 22 साल की महसा अमिनी के साथ हुई है, वो मेरे साथ भी हो सकती थी. ये चीज ईरान में किसी भी महिला के साथ हो सकती है. ये बहुत खतरनाक है. 

Advertisement

 

 


एक्ट्रेस ने आगे कहा- वो महिलाओं की तस्वीरें और डिटेल्स ले लेते हैं. किसी को नहीं पता होता है कि कब वो किस चीज के लिए किसे पकड़कर ले जाएं. जिन महिलाओं और लड़कियों को वो पकड़कर ले जाते हैं, कई बार वो वापस लौटती भी नहीं हैं. 

एलनाज नौरोजी ने अपनी वीडियो में ईरानी पुलिस का पूरा काला-चिट्ठा खोल दिया है. ईरान में जिस बर्बरता से महिलाओं के साथ बुरा सुलूक किया जाता है, उसे जानकर किसी का भी दिल दहल सकता है. अपनी वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने दुनिया को ये बताने की कोशिश की है कि ईरान की महिलाओं की हालत अच्छी नहीं है, लोगों एक जुट होकर ईरानी महिलाओं की मदद और उनके हक के लिए लड़ने की जरूरत है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement