Advertisement

Film wrap: नाम-शोहरत के बावजूद एक्ट्रेस ने त्यागा शोबिज, साले की शादी अटेंड करने पहुंचे 'निक जीजू'

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 रहीं इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं. इशिका ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन का रास्ता अपना लिया है. प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, एक्ट्रेस शुरू से ही हर रस्म का हिस्सा बनी हुई हैं.

इशिका तनेजा इशिका तनेजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 रहीं इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं. इशिका ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन का रास्ता अपना लिया है. प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, एक्ट्रेस शुरू से ही हर रस्म का हिस्सा बनी हुई हैं. 

'लवयापा' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान-शाहरुख, आमिर ने दोस्तों को लगाया गले, दिखा याराना
बीती रात जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां तीनों खान साथ नजर आए.

Advertisement

नाम-शोहरत के बाद भी था जीवन अधूरा, एक्ट्रेस ने छोड़ा शोबिज, बनी सनातनी
एक्टर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 रहीं इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं. इशिका ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन का रास्ता अपना लिया है.

प्रियंका के भाई की शादी में आएंगी परिणीति, राघव भी होंगे साथ, अब तक कहां थीं गायब?
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी होने वाली है. चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल है. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है.

साले की शादी अटेंड करने पहुंचे 'न‍िक जीजू', प्र‍ियंका का परिवार वेलकम को तैयार
प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, एक्ट्रेस शुरू से ही हर रस्म का हिस्सा बनी हुई हैं. 

'बालवीर' एक्टर ने की सगाई, घुटने पर बैठकर पहनाई अंगूठी, PHOTOS वायरल
टीवी के पॉपलुर शो 'बालवीर' एक्टर देव जोशी शादी करने वाले हैं. एक्टर ने गुपचुप सगाई की, जिसकी फोटोज फैन्स के साथ अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement