Advertisement

तुनिशा शर्मा के बाद एक और एक्ट्रेस की मौत, लूटपाट रोकने पर बदमाशों ने चलाई गोली, मौके पर गई जान

झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिया अपने पति प्रकाश कुमार संग गाड़ी से ट्रैवल कर रही थीं. तभी कुछ बदमाश उनके पति को लूटने लगे. एक्ट्रेस के पति से लूटपाट करने की कोशिश की. बदमाशों को रोकने के लिए रिया बीच में आईं, तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.

रिया कुमारी रिया कुमारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की सुसाइड का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं. वे पॉपुलर यूट्यूबर भी थीं.

कैसे हुए हादसा?
वारदात पश्चिम बंगाले के हाईवे पर हुई है. रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार संग गाड़ी से ट्रैवल कर रही थीं. तभी कुछ बदमाश उनके पति को लूटने लगे. एक्ट्रेस के पति से लूटपाट करने की कोशिश की. बदमाशों को रोकने के लिए रिया बीच में आईं, तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रिया कुमारी का परिवार हावड़ा होते हुए कलकत्ता जा रहा था. गाड़ी में उनके पति प्रकाश कुमार और ढाई साल की बेटी मौजूद थी.

Advertisement
रिया कुमारी

एक्ट्रेस के पति प्रकाश कुमार गाड़ी चला रहे थे. बुधवार सुबह 6 बजे के करीब बग्नान के महेश खेड़ा ब्रिज के नजदीक गाड़ी रोकने पर कुछ अपराधियों ने उनसे छीना-झपटी करने की कोशिश की. रिया ने रोकने की कोशिश की तो उनपर गोली चला दी गई. घटना के बाद किसी को अपने आसपास नहीं देखने पर उनके पति ने गाड़ी चलाते हुए राजापुर थाना पिरतल्ला पहुंच कर स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को बरामद किया है और जांच शुरू कर दी है.

रिया मौत केस की जांच जारी
रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई शॉर्ट और ऐड फिल्मों को बनाया है. वे माइंस का कारोबार भी करते हैं. इस घटना पर हावड़ा ग्रामीण की पुलिस स्वाति ने कहा- हम लोग अलग से वेरिफिकेशन कर रहे हैं. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. प्रकाश को लेकर जहां घटना घटी वहां पर जाकर री-कंस्ट्रक्शन करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

(इनपुट- बैद्यनाथ झा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement