Advertisement

अपने ही देश में क्यों बैन हुई पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर में गई फिल्म Joyland? ये है बड़ी वजह

पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री करने वाली फिल्म 'जॉयलैंड' अपने ही देश में बैन हो गई है. कान्स फिल्म फेस्टिवल संग कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में 'जॉयलैंड' को सराहा जा चुका है. पाकिस्तान में ये कहकर फिल्म को बैन कर दिया गया है कि इसमें आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं. 

पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड का पोस्टर पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' (Joyland) को अपने ही देश में बैन का सामना करना पड़ रहा है. ये पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री करने वाली फिल्म है, जिसे डायरेक्टर सैम सादिक (Saim Sadiq) ने बनाया है. जॉयलैंड का ट्रेलर 4 नवंबर को रिलीज किया गया. इसे पाकिस्तान में 18 नवंबर को रिलीज होना है, लेकिन उससे पहले ही इसे बैन कर दिया गया है. 

Advertisement

क्यों पाकिस्तान में बैन हुई जॉयलैंड?

कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में 'जॉयलैंड' को दिखाया जा चुका है. फिल्म को क्रिटिकली सराहा भी गया. साथ ही इसने विदेशों में ढेरों अवॉर्ड्स भी बटोरे. लेकिन अब पाकिस्तान में ये कहकर फिल्म को बैन कर दिया गया है कि इसमें आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं. 

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में 'अत्यधिक आपत्तिजनक चीजों' को लेकर इस पर बैन लगाने का फैसला किया है. फिल्म 'जॉयलैंड' को अगस्त 2022 को थिएटर में दर्शकों को दिखाने के लिए सर्टिफिकेट मिला था. हालांकि अब फिल्म में दिखाई जानी वाली चीजों को लेकर विद्रोह किया गया है.  

मंत्रालय ने कही ये बात

17 अगस्त 2022 को सेंसर बोर्ड ने 'जॉयलैंड' की स्क्रीनिंग को लेकर सर्टिफिकेट दिया था. 11 नवंबर को मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें लिखा था कि इस फिल्म को लेकर उन्हें लिखित शिकायतें मिली थीं कि इसमें अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं, जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने की निंदा

फिल्म की एक्ट्रेस सारवत गिलानी ने इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ये शर्मनाक है कि 6 साल में 200 पाकिस्तानियों ने एक फिल्म बनाई, जिसे टोरंटो से लेकर काहिरा और कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला. अब उसे अपने ही देश में रोका जा रहा है. देश के इस गर्व के पल को मत छीनिए.' 

सरवत गिलानी के ट्वीट

बतौर डायरेक्टर सैम सादिक की ये पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी पितृसत्ता और दकियानूसी विचारों को दिखाती है. ये कहानी एक परिवार की है जो अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए बेटा चाहता है. इस परिवार का सबसे छोटा बेटा चोरी छिपे एक एरॉटिक डांस थियेटर ज्वॉइन कर लेता है जहां वह एक ट्रांसजेंडर महिला के प्यार में पड़ जाता है. इसकी वजह से परिवार में मतभेद होने लगते हैं. 'जॉयलैंड' में एक्टर सानिया सईद, अली जुनेजो, अलीना खान, सारवत गिलानी, रस्ती फारूक, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर ने काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement