Advertisement

पहले दिन 100 करोड़ कमाने को तैयार जूनियर एनटीआर की देवरा, हिंदी में होगी ठंडी कमाई

'देवरा' पर इसलिए भी जनता की नजरें खूब लगी हुई हैं क्योंकि ये RRR के बाद जूनियर एनटीआर की पहली सोलो फिल्म है. फिल्म को लेकर उनके फैन्स में तगड़ी एक्साइटमेंट भी है और इसी वजह से फिल्म पहले ही दिन सॉलिड ओपनिंग करने के लिए भी तैयार नजर आ रही है.

'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर 'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

इंडिया के बड़े फिल्म स्टार्स में से एक जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' थिएटर्स में धमाका करने के लिए तैयार है. डायरेक्टर कोरताला शिवा की इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी जूनियर एनटीआर के साथ हैं. 

एनटीआर तेलुगू सिनेमा और साउथ में बहुत बड़ा नाम हैं. उनकी फिल्में हिंदी डबिंग में उत्तर भारत में भी खूब देखी गई हैं और हिंदी ऑडियंस में भी उनका सॉलिड क्रेज है. मगर दो साल पहले एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने जूनियर एनटीआर को देश के उन घरों और उन कोनों में भी पहुंचा दिया, जहां शायद पहले लोग उन्हें न पहचानते रहे हों.

Advertisement

'देवरा' पर इसलिए भी जनता की नजरें खूब लगी हुई हैं क्योंकि ये RRR के बाद जूनियर एनटीआर की पहली सोलो फिल्म है. फिल्म को लेकर उनके फैन्स में तगड़ी एक्साइटमेंट भी है और इसी वजह से फिल्म पहले ही दिन सॉलिड ओपनिंग करने के लिए भी तैयार नजर आ रही है. 

एडवांस बुकिंग में धुआंधार रिस्पॉन्स 
'देवरा' के लिए जनता की एक्साइटमेंट का असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर ही साफ नजर आया. बुकिंग खुलने के साथ ही फिल्म के शोज तेजी से भरने शुरू हो गए. जूनियर एनटीआर के पक्के तेलुगू फैन्स ने बुकिंग में ही ऐसा क्रेज दिखाया कि शुक्रवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के शोज कई लोकेशंस पर हाउसफुल हो गए. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 'देवरा' के लिए कुल 15 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस जबरदस्त बुकिंग से फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ही लगभग 39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. थिएटर्स में ब्लॉक सीट्स को जोड़ लें तो 'देवरा' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 54 करोड़ रुपये तक हो चुका है. 

Advertisement

100 करोड़ की ओपनिंग 
फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ही ये बताने के लिए काफी है कि पहले दिन, सिर्फ इंडिया में ही फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 80-85 करोड़ की रेंज में हो सकता है. इसमें ओवरसीज मार्किट यानी विदेशों से आने वाला कलेक्शन जोड़कर पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. 

2024 में 'देवरा' तीसरी इंडियन फिल्म होगी जिसका ओपनिंग कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा होगा. इससे पहले प्रभास की 'कल्कि 2898' और तमिल स्टार थलपति विजय की फिल्म 'The GOAT' ने 100 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया है. 

हिंदी में रहेगी सुस्त 
जहां 'देवरा' के लिए साउथ में जनता का क्रेज बहुत तगड़ा है, वहीं हिंदी ऑडियंस में फिल्म को लेकर बहुत जोरदार माहौल नहीं नजर आ रहा. फिल्म में सैफ और जाह्नवी जैसे बॉलीवुड एक्टर्स होने का फायदा भी नहीं मिलता नजर आ रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'देवरा' (हिंदी) के लिए नेशनल चेन्स में 20 हजार से भी कम टिकट एडवांस में बिके हैं, जबकि ओवरऑल फिल्म के 1 लाख से कम ही टिकट बुक हुए हैं. 

नेशनल चेन्स में 20 हजार से कम टिकट उन हिंदी फिल्मों के लिए बुक हुए हैं जो बड़ी फ्लॉप रही हैं. जैसे अजय देवगन की 'मैदान' और आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी'. हिंदी में जूनियर एनटीआर की फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ रुपये के करीब है. फिल्म को रिव्यू भी बहुत खास नहीं मिले और हिंदी वर्जन को वर्ड ऑफ माउथ से बहुत बड़ा फायदा नहीं होने वाला. इसलिए 'देवरा' के हिंदी वर्जन को थिएटर्स में 4-5 करोड़ रुपये की रेंज में ही ओपनिंग मिलने के चांस हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि हिंदी में 'देवरा' 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. ये बड़ा स्क्रीन काउंट है और हिंदी की मीडियम बजट फिल्में भी 2200 से 2500 स्क्रीन्स पर ही रिलीज होती हैं. स्क्रीन काउंट के हिसाब से फिल्म को कम से कम डबल डिजिट यानी 10 करोड़ की की ओपनिंग मिलने पर इसे तगड़ी शुरुआत माना जाता. अब सारा खेल जूनियर एनटीआर के स्टारडम का है कि उनकी फिल्म हिंदी ऑडियंस को थिएटर्स में कितना खींच पाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement