Advertisement

Kaali poster: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा, फिल्म के पोस्टर पर बवाल, उठी फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग

Kaali movie poster: इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा देखकर लोग भड़क गए हैं.

काली फिल्म का पोस्टर काली फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • काली फिल्म के पोस्टर पर हो रहा बवाल
  • लोग कर रहे फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज किया था. फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाया गया है.

यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. इन्हीं दो चीजों पर विवाद हो रहा है. यूजर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कई लोग लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है. लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. 

बिकिनी टॉप में Bhumi Pednekar ने दिए किलर पोज, सिजलिंग तस्वीरें देख हुमा कुरैशी ने क्यों कहा- Copy cat?

 

 

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल (Rhythms of Canada) में लॉन्च किया गया है. वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. लेकिन पोस्टर सामने आने के बाद तो लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है. 

Advertisement

क्या कह रहे हैं यूजर्स?

एक सोशल मीडिया यूजर ने अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को पोस्टर पर टैग करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की है. 

 

Miss India इवेंट में सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर हुईं ट्रोल 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- शर्म करो, मां काली का ये स्वरूप जो दिखाया है वो तुम्हारा है ना कि मां काली का और इस बात का दंड मा काली स्वयं देंगी तुम्हें. इस दुष्कर्म के लिए तुम्हें कभी भी क्षमा दान नहीं मिलेगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपकी इस पोस्टर के बारे में क्या राय है हमें जरूर बताएं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement