Advertisement

कोरोना काल में कैलाश खेर ला रहे सुरों का महाकुंभ, जरूरतमंदों की होगी मदद

कोरोना में मरीजों की मदद के लिए आगे आए बॉलिवुड के कई दिग्गज गायक. वर्चुअल कॉन्सर्ट के जरिए करेंगे लोगों की मदद. शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, दलेर मेंहदी, शान व मीका सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल.

kailash kher kailash kher
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

कोरोना की दूसरी वेव से पूरा देश सहम सा गया है. अस्पतालों में लगातार भीड़ और सुविधाओं की कमी ने परिस्थिति को और भी चिंताजनक बना दिया है. ऐसे में देश की एकजुटता भी साफ नजर आ रही है. हर कोई एक दूसरे की मदद में लगा है. कई बॉलिवुड व टीवी सेलिब्रिटीज भी आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में म्यूजिक इंडस्ट्री भी अब सामने आई है.

Advertisement

लोगों की मदद को आगे आए कैलाश खेर

मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपनी फाउंडेशन के साथ 'आई एम ऑक्सीजन मैन' नामक पहल की शुरुआत की है. इस पहल में कैलाश इस्कॉन कोविड सेंटर के संग जुड़कर एक लाइव इवेंट करने जा रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज गायक दिलेर मेंहदी, शंकर महादेवन, सोनू निगम, शान, मीका सिंह, मनोज मुंतशिर समेत हेमा मालिनी, सुनील ग्रोवर, बोमन ईरानी, विवेक ओबरॉय और राजू श्रीवास्तव जैसे कई बड़े नाम लाइव जुड़ेंगे.

बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज

2000 बेड्स का भी किया बंदोबस्त

कैलाश इस पहल पर बातचीत करते हुए कहते हैं, 'हमारी पहल है कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना है. हमने इस दौरान दो हजार बेड का अरेंजमेंट किया है. इसमें इंडस्ट्री के कई कलाकारों को जोड़ने की कोशिश की है. मैंने सभी से पर्सनली रिक्वेस्ट की है और सभी ने हामी भर दी है. मैं इनका एहसानमंद हूं.

Advertisement

 

इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द

सुनील गोवर-राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी

हम सभी सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं कि वे इस इवेंट का हिस्सा बनें. पहली बार इतने सेलिब्रिटी एक साथ सोशल मीडिया पर जुड़ेंगे, बिलकुल महाकुंभ सा नजारा होगा. इसके साथ ही मैंने 25 लाख का डोनेशन भी दिया है और चाहता हूं कि हर कोई अपनी तरफ से मदद करे. क्योंकि देश को हमारी जरूरत है.' बता दें, यह वर्चुअल इवेंट 16 मई की शाम सोशल मीडिया पर आयोजित किया जाएगा. यहां फैंस अपने पसंदीदा सिंगर्स को लाइव गाते हुए सुन सकेंगे. वहीं राजू श्रीवास्तव और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अपनी कॉमिक अंदाज से फैंस का मनोरंजन भी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement