Advertisement

'ब्लीडिंग, दर्द और घबराहट...' Kajal Aggarwal ने पोस्टपार्टम को बताया खूबसूरत, लिखा इमोशनल पोस्ट

फोटो की बात करें तो काजल अग्रवाल ने साटिन की गोल्डन शीट पहनी है, जिससे ड्रेस बनाई हुई है. बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं. काजल की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के सेलेब्स हार्ट और फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं.

काजल अग्रवाल काजल अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • काजल ने दिया बेटे को जन्म
  • लिखी इमोशनल पोस्ट
  • बेटा का रखा नील नाम

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 19 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. यह गुडन्यूज एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. साथ ही बेटे के नाम की भी घोषणा की. अब काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप संग फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने बताया है कि किस तरह उन्हें तीन दिनों तक घबराहट होती रही और वह किन परेशानियों से गुजरीं. 

Advertisement

काजल ने लिखी पोस्ट
काजल लिखती हैं, "एक्साइटेड हूं और खुश भी मेरे बेटे नील के इस दुनिया में आने को लेकर. यह बर्थ काफी अच्छी फीलिंग रही, शायद दुनिया का सबसे सुकून देने वाला एक्स्पीरियंस रहा. म्यूकस से कवर हुई मेंबरेन और प्लेसेनटा से जुड़े नील को मेरे सीने से लगाया गया. यह फीलिंग मेरे लिए दुनिया की सबसे बेस्ट फीलिंग रही. इस एक फीलिंग ने मुझमें प्यार, आभार और जिम्मेदारी का अहसास दिया."

काजल ने आगे लिखा, "हालांकि, यह आसान बिल्कुल नहीं था. तीन रात मैं सो नहीं पाई. सुबह में ब्लीडिंग हुई. बेली काफी दर्द कर रही थी. स्किन स्ट्रेच हो रही थी. फ्रोजन पैड्स, ब्रेस्ट्स पंप, अजीब महसूस होना, चिंता, सबकुछ एक साथ हो रहा था. घबराहट भी हो रही थी. लेकिन कुछ मोमेंट्स ऐसे भी थे जब सुबह मैं नील के साथ खेलती थी. उसकी आंखों में देखती थी. किस करती थी. चुप वाले मोमेंट्स जब रूम में केवल हम दोनों होते थे, ग्रो करना, सीखना, एक-दूसरे को जानना, जर्नी काफी खूबसूरत रही. रियलिटी में देखा जाए तो पोस्टपार्टम ग्लैमरस तो नहीं होता, लेकिन खूबसूरत जरूर होता है."

Advertisement

एक्ट्रेस Kajal Aggarwal ने क्या रखा बेटे का नाम? बच्चे की मासी ने बताया

फोटो की बात करें तो काजल अग्रवाल ने साटिन की गोल्डन शीट पहनी है, जिससे ड्रेस बनाई हुई है. बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं. काजल की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के सेलेब्स हार्ट और फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं. अबतक काजल की इस पोस्ट को साढ़े सात लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने कॉमेंट कर काजल और गौतम दोनों को बधाई दी है. साथ ही वह बेबी नील से मिलने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement