
2024 की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर इस फिल्म के लिए जनता तभी से एक्साइटेड है, जब ये अनाउंस हुई थी. कई सौ साल बाद, तबाह होने की कगार पर खड़ी धरती के डिस्टोपियन संसार की कहानी दिखाने वाली 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर ने ऑडियंस को बहुत अपील किया.
फिल्म के विजुअल्स, स्टारकास्ट, कहानी, एक्शन और डिटेल्स को जमकर चर्चा मिली. हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' का फाइनल ट्रेलर आया जिसने और भी ज्यादा माहौल बना दिया. दूसरे ट्रेलर को दमदार रिस्पॉन्स मिलने के पीछे-पीछे मेकर्स ने रविवार सुबह लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू की.
धुआंधार रिस्पॉन्स के बाद शाम तक ऑफिशियली एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई. सिर्फ पहले ही दिन की बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ही 'कल्कि 2898 AD' ने ये लक्षण दिखा दिए हैं कि फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने जा रही है.
कैसी है 'कल्कि 2898 AD' की बुकिंग?
सैकनिल्क के अनुसार 'कल्कि 2898 AD' के लिए अभी तक एडवांस में 5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. 24 घंटे पहले ही शुरू हुई एडवांस बुकिंग को मिल रहा ये रिस्पॉन्स धुआंधार है. इस बुकिंग से फिल्म ने अभी से 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
अभी फिल्म की रिलीज में तीन दिन बाकी हैं और ये तय है कि तगड़े एडवांस ग्रॉस कलेक्शन के साथ ये फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड ओपनिंग कलेक्शन करेगी. उत्तर भारत में 'कल्कि 2898 AD' की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली सोमवार सुबह अनाउंस की गई है और दोपहर तक नेशनल चेन्स में इसके 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
इंडिया में पहले ही दिन बुकिंग का रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, बुक माय शो पर, रविवार को एक घंटे में 'कल्कि 2898 AD' के 68 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं.
इस साल एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बुक होने का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के नाम था, जिसके लिए 46 हजार टिकट बुक हुए थे. बुक माय शो पर, एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बुक होने के मामले में सबसे ऊपर 'जवान' है. शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए एक घंटे में 86 हजार टिकट बुक हुए थे. दूसरे नंबर पर 83 हजार के साथ, थलपति विजय की 'लियो' है. और तीसरे पर रणबीर कपूर की 'एनिमल', जिसके 80 हजार टिकट एक घंटे में बुक हुए थे. इनके बाद 'कल्कि 2898 AD' आती है.
मगर यहां दिलचस्प बात ये है कि 'जवान', 'लियो' और 'एनिमल' पिछले साल की फिल्में हैं. और इनका एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बिकने का रिकॉर्ड रिलीज के बाद वाले दिनों में बना है. जबकि 'कल्कि 2898 AD' ने ये कमाल एडवांस बुकिंग वाले स्टेज में ही कर डाला है. फिल्म की रिलीज में अभी 3 दिन हैं और इसमें पूरा दम है कि रिलीज से पहले ये बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दे.
अमेरिका में भी 'कल्कि 2898 AD' का धमाका
यूएस/कनाडा में प्रभास की फिल्में तगड़ी कमाई करती आ रही हैं और 'कल्कि 2898 AD' ने तो एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है. 2024 में रिलीज हुई फिल्मों की यहां पर कमाई देखें तो सबसे ज्यादा कलेक्शन 'फाइटर' का है. ऋतिक की फिल्म ने यूएस/कनाडा में 7.62 मिलियन डॉलर का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन किया था.
दूसरे नंबर पर 5.31 मिलियन डॉलर के साथ 'हनुमान', और तीसरे पर 3.64 मिलियन डॉलर वाली 'क्रू' हैं. 'कल्कि 2898 AD' ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही यूएस/कनाडा में 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. जबकि अभी ऑलमोस्ट 3 और फिल्म की एडवांस बुकिंग होनी है.
इस बात का पूरा चांस है कि पहले वीकेंड में ही 'कल्कि 2898 AD, यहां 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में भी 'कल्कि 2898 AD' की एडवांस बुकिंग बड़ी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD'सिर्फ इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी धुआंधार ओपनिंग करने के लिए तैयार दिख रही है.