
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने पहले हफ्ते में तो धुआंधार कमाई की ही, लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी इसने बहुत शानदार तरीके से की है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स को साथ लेकर आई ये फिल्म 11 दिन बाद भी स्लो होने के मूड में नहीं दिखी.
रविवार की कमाई के साथ 'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की लिस्ट में रॉकेट की तरह आगे बढ़ गई है. अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 11 दिन की कमाई से ही प्रभास की फिल्म ने बता दिया है कि ये इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्मों को चैलेन्ज करने जा रही है.
संडे को मिली जबरदस्त ग्रोथ
सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि शुक्रवार के 16.7 करोड़ के मुकाबले, शनिवार को फिल्म की कमाई डबल से भी ज्यादा हुई. 10वें दिन फिल्म का कलेक्शन 34.15 करोड़ रुपये हुआ. मगर बात यहीं नहीं रुकी और रविवार को 'कल्कि 2898 AD' ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया. 11वें दिन फिल्म ने 44.35 करोड़ कमा लिए. इसके साथ ही अब 'कल्कि 2898 AD' ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और 11 दिन में 510 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है.
बॉलीवुड की 500 करोड़ वाली फिल्मों को छोड़ा पीछे
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पिछले साल एक साथ 4 फिल्में ऐसी मिलीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. हालांकि, इससे पहले ये कमाल इंडिया में तेलुगू इंडस्ट्री की 'बाहुबली 2' और RRR के साथ, कन्नड़ इंडस्ट्री की KGF 2 ने किया था.
तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'कल्कि 2898 AD' 500 करोड़ नेट कलेक्शन के मामले में सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जबकि ये आंकड़ा पार करने वाली ये साउथ की सबसे स्लो फिल्म है. इंडिया में 500 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. बाहुबली 2- 7 दिन
2. KGF 2- 8 दिन (523.75 करोड़)
3. RRR- 8 दिन (509.2 करोड़)
4. कल्कि 2898 AD- 11 दिन
5.जवान- 13 दिन
6. एनिमल- 17 दिन
7. पठान- 22 दिन
8. गदर 2- 24 दिन
हिंदी में पार किए 200 करोड़
11 दिन में 510 करोड़ रुपये कमा चुकी 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी में भी बड़ा कमाल किया है, रविवार की कमाई से फिल्म के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है. फिल्म ने तेलुगू में 245.55 करोड़ के साथ-साथ हिंदी में 212.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
प्रभास की फिल्म ने तमिल में 29.8 करोड़, मलयालम में 18.3 करोड़ और कन्नड़ में 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. सोमवार को 'कल्कि 2898 AD', ऋतिक रोशन की 'फाइटर' (213 करोड़) को पीछे छोड़कर, साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी बन जाएगी.
वर्ल्डवाइड शाहरुख का रिकॉर्ड तोड़ेंगे प्रभास
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल दो फिल्में दीं, जो इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुईं- जवान और पठान. जहां 'जवान' ने 1160 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया, वहीं 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले 'दंगल' (2000 करोड़ से ज्यादा), 'बाहुबली 2' (1700 करोड़ से ज्यादा), KGF 2 (1250 करोड़ से ज्यादा) और RRR (1230 करोड़) इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्में थीं.
कॉमस्कोर के अनुसार, 'कल्कि 2898 AD' ने 11 ही दिन में वर्ल्डवाइड 109.15 मिलियन डॉलर, यानी 910 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. जिस तरह ये आगे बढ़ रही है, ये कम से कम 1200 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन बड़े आराम से कर सकती है. ऐसे में प्रभास की लेटेस्ट फिल्म, शाहरुख की दोनों फिल्मों को पछाड़ सकती है. अगर ये फिल्म थोड़ी और बेहतर चली, तो KGF 2 और RRR को भी पीछे कर सकती है.