Advertisement

कौन है 'कल्कि 2898 AD' में बना भगवान कृष्ण? इन 2 एक्टर्स ने मिलकर तैयार किया है किरदार

'कल्कि 2898 AD' में साउथ के कई बड़े नाम कैमियो भी कर रहे हैं. जहां अधिकतर कैमियो किरदारों और एक्टर्स पर जनता ने थिएटर्स में जमकर शोर मचाया, वहीं एक कैमियो को लेकर सब कन्फ्यूज नजर आए. ये था भगवान कृष्ण का किरदार. मगर अब ये किरदार निभाने वाले एक्टर का पता चल गया है.

'कल्कि 2898 AD' में भगवान कृष्ण का किरदार 'कल्कि 2898 AD' में भगवान कृष्ण का किरदार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने थिएटर्स में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ-साथ 'कल्कि 2898 AD' को फैन्स का भी बहुत प्यार मिल रहा है. 

सुपरस्टार प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणऔर कमल हासन ने अपने दमदार काम से फिल्म को बेहतरीन बनाया है. और फिल्म में साउथ के कई बड़े नाम कैमियो भी कर रहे हैं. जहां अधिकतर कैमियो किरदारों और एक्टर्स पर जनता ने थिएटर्स में जमकर शोर मचाया, वहीं एक कैमियो को लेकर सब कन्फ्यूज नजर आए. ये था भगवान कृष्ण का किरदार. 

Advertisement

'कल्कि 2898 AD' में भगवान कृष्ण का किरदार 
प्रभास की फिल्म आज से करीब 875 साल बाद के भविष्य की कल्पना करती है, जहां दुनिया तबाह होने के एकदम करीब है. पृथ्वी को एक बार फिर से बचाने और इंसानों को नया जीवन देने के लिए धरती पर भगवान विष्णु, कल्कि अवतार में प्रकट होने वाले हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म में कल्कि अवतार को गर्भ में पाल रहीं महिला के रोल में हैं. 

'कल्कि 2898 AD' की शुरुआत ही भगवान कृष्ण के एक सीन से होती है. फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सीन है जहां महाभारत के युद्ध का रेफरेंस आता है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने कुरुक्षेत्र में हुए महभारत के युद्ध के एक सीन को फिल्म में रीक्रिएट किया है और इसी में भगवान कृष्ण भी नजर आते हैं. फिल्म में जहां बाकी सभी कैमियो आपको साफ पता लगते हैं, वहीं भगवान कृष्ण के किरदार का चेहरा नहीं दिखाया गया है. स्क्रीन पर सिर्फ चेहरे बाल और बॉडी की आउटलाइन भर नजर आती है. मगर 'कल्कि 2898 AD' देख चुके फैन्स ने डीकोड कर लिया है कि ये एक्टर कौन हैं. 

Advertisement

कृष्ण कुमार ने निभाया भगवान कृष्ण का किरदार 
'कल्कि 2898 AD' देखकर लौटे फैन्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा कर रहे है. और ऐसे ही जिज्ञासु फैन्स ने उस एक्टर को खोज निकाला है जो फिल्म में भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आ रहे हैं. इन एक्टर का नाम रियल लाइफ में भी कृष्ण कुमार है. 

कृष्ण कुमार की इंस्टाग्राम स्टोरी (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

साउथ में केके नाम से पॉपुलर कृष्ण कुमार, तमिल स्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके हैं. वो धनुष की फिल्म 'मारन' में भी नजर आए थे. केके ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये कन्फर्म भी किया कि उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है. उन्होंने लिखा, 'ऐसा स्पेशल किरदार निभाते हुए, एक एपिक फिल्म को ओपन करना एक बहुत बड़ा सम्मान है.'

एक एक्टर बना इमेज, दूसरे ने दी आवाज 
'कल्कि 2898 AD' के क्रेडिट्स में ये जानकारी दी गई है कि पॉपुलर एक्टर अर्जुन दास ने भगवान कृष्ण के किरदार को आवाज दी है. एक फैन ने अर्जुन दास को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा, 'भगवान कृष्ण के लिए आपकी आवाज ने 'कल्कि 2898 AD' के एक्सपीरियंस को एक लेवल और बढ़ा दिया.' इस फैन का रिप्लाई करते हुए अर्जुन ने उसे धन्यवाद दिया और लिखा, 'ये क्रेडिट मुझे नहीं, सिर्फ और सिर्फ नाग अश्विन और स्वप्ना दत्त (प्रोड्यूसर) को दिया जाना चाहिए.' 

Advertisement

गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD' को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली है. लोग प्रभास, अमिताभ बच्चन समेत पूरी कास्ट का काम बहुत पसंद कर रहे हैं. वीकेंड पर 'कल्कि 2898 AD' से तगड़ी कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement