Advertisement

अमिताभ के सीन देखकर 'कल्कि 2898 AD' के लिए राजी हुए कमल हासन, शेयर की 'सुप्रीम यास्किन' की डिटेल्स

कमल ने बताया कि जब अश्विन ने उन्हें सुप्रीम यास्किन का किरदार करने के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने खूब सवाल पूछे कि आखिर ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बनाना पॉसिबल कैसे होगा. कमल ने बताया कि अश्विन ने उन्हें स्टोरीबोर्ड या कॉन्सेप्ट डिजाईन की बजाय, फिल्म से अमिताभ बच्चन के सीन दिखाए, जो पहले शूट हो चुके थे.

'कल्कि 2898 AD' में कमल हासन 'कल्कि 2898 AD' में कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

इंडियन सिनेमा में लेजेंड का दर्जा रखने वाले एक्टर कमल हासन इन दिनों फिल्म फैन्स के दिलो-दिमाग पर छाए हुए हैं. वजह है, फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में उनका लुक. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस बिग बजट फिल्म में कमल नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं. 

'कल्कि 2898 AD' के रिलीज ट्रेलर में उनका लुक देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह जा रहे हैं. न सिर्फ फिल्म में उन्हें पहचानना मुश्किल है, बल्कि उनका लुक विलेन के रोल में जनता को डराने के लिए काफी है. अब कमल ने अपने इस किरदार की डिटेल्स शेयर की हैं और उन्होंने बताया है कि वो इस किरदार के लिए कैसे राजी हुए. 

Advertisement

अमिताभ के सीन देखकर कमल हुए राजी 
मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है 'द कल्कि क्रॉनिकल्स', जिसमें प्रोड्यूसर्स स्वप्ना और प्रियंका दत्त फिल्म की कास्ट से चर्चा करती नजर आ रही हैं. इस बातचीत ने कमल ने बताया कि उन्होंने यंग डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म क्यों साइन की. 

कमल ने कहा कि वो अब कोई डायरेक्टर उन्हें फिल्म के कॉन्सेप्ट डिजाईन और स्टोरी डिजाईन दिखाता है, तो उन्हें पूरी तरह भरोसा नहीं होता क्योंकि इससे सिर्फ एक फिल्ममेकर का एम्बिशन दिखता है. ऐसी कई फिल्में जिनका वो हिस्सा बनना चाहते थे वो बनी ही नहीं. लेकिन 'कल्कि 2898 AD' के साथ बात अलग थी. 

कमल ने बताया कि जब अश्विन ने उन्हें सुप्रीम यास्किन का किरदार करने के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने खूब सवाल पूछे कि आखिर ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बनाना पॉसिबल कैसे होगा. कमल ने बताया कि अश्विन ने उन्हें स्टोरीबोर्ड या कॉन्सेप्ट डिजाईन की बजाय, फिल्म से अमिताभ बच्चन के सीन दिखाए, जो पहले शूट हो चुके थे. अश्वत्थामा बने अमिताभ के विजुअल देखकर कमल बहुत इम्प्रेस हुए और तुरंत 'कल्कि 2898 AD' के लिए राजी हो गए. 

Advertisement

कमल की सलाह पर 'सुप्रीम यास्किन' को मिली तीसरी आंख
सिनेमा वेटरन कमल हासन ने बताया कि उन्हें उनके किरदार सुप्रीम यास्किन ने बहुत इम्प्रेस किया. इस किरदार ने उन्हें इतना फैसिनेट किया कि उन्हें इसके लिए एक आईडिया भी आया. उन्होंने बताया कि यास्किन की तीसरी आंख का आईडिया उनका ही था. डायरेक्टर नाग अश्विन को ये आईडिया बहुत पसंद आया और वो तुरंत इसके लिए राजी हो गए. 

'कल्कि 2898 AD' के दोनों ट्रेलर देखने के बाद लोगों में कन्फ्यूजन था कि आखिर कमल का किरदार क्या है? फिल्म में एक किरदार 'सुप्रीम यास्किन' का जिक्र करते दिखा था, लेकिन ये किरदार कमल निभा रहे हैं या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. मगर अब कमल की बातों से कन्फर्म हो गया है कि 'कल्कि 2898 AD' में कमल ही, सुप्रीम यास्किन बने हैं. 

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में यास्किन की टक्कर अश्वत्थामा से होने वाली है और कमल का लुक देखने के बाद तो लोग इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement