Advertisement

प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' में भयानक विलेन बनेंगे कमल हासन, 38 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ करेंगे काम

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' बहुत एक्साइटिंग फिल्म बनती जा रही है. फिल्म की कास्ट देखकर ही लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि ये बहुत बड़ी फिल्म होने जा रही है. अब 'प्रोजेक्ट के' में सुपरस्टार कमल हासन की भी एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में कमल एक भयानक विलेन बनने वाले हैं.

कमल हासन, अमिताभ बच्चन कमल हासन, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

तमिल इंडस्ट्री की शान, इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक कमल हासन ने पिछले साल 'विक्रम' से शानदार कमबैक किया था. लंबे गैप के बाद उन्हें स्क्रीन पर देखने के बाद लोग उन्हें और ज्यादा देखने का वेट करने लगे. अब कमल हासन के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. 

अगले साल रिलीज के लिए बन रही सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, 'प्रोजेक्ट के' में कमल हासन भी नजर आएंगे. 'प्रोजेक्ट के' में पहले से एक धमाकेदार स्टारकास्ट है और कमल के आने से फिल्म बहुत बड़ी हो गई है. डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म में लीड रोल पैन इंडिया स्टार प्रभास कर रहे हैं. उनके साथ 'प्रोजेक्ट के' की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी कास्ट किया गया है. इन तीन बड़े नामों के साथ अब कमल हासन के आने से 'प्रोजेक्ट के' एक बहुत एक्साइटिंग फिल्म बन गई है. 

Advertisement

38 साल बाद साथ आएंगे अमिताभ-कमल
कमल हासन और अमिताभ बच्चन इस समय इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. जहां बच्चन साहब को बॉलीवुड का 'महानायक' कहा जाता है, वहीं कमल को 'उलगनायगन' का टाइटल दिया गया है, जिसका मतलब है यूनिवर्सल हीरो. तमिल सिनेमा से निकले सबसे बड़े स्टार्स में से एक कमल की फिल्म को इंडिया ने ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए अपनी ऑफिशियल एंट्री बनाया तब से उन्हें ये टाइटल मिला.

कमल के काम को इंटरनेशनल लेवल पर काफी पहचान भी मिली है. जिस फिल्म में 'महानायक' और यूनिवर्सल हीरो एक साथ आएं, उसके लिए जनता में एक्साइटमेंट कितनी तगड़ी होगी! लेकिन ये पहली बार नहीं है कि दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. 1985 में आई फिल्म 'गिरफ्तार' में दोनों ने स्क्रीन पर साथ काम किया था. 'प्रोजेक्ट के' में ये दोनों 38 साल बाद साथ नजर आएंगे. 

Advertisement

अनाउंसमेंट ही है धमाकेदार
'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स, वैजयंती मूवीज ने फिल्म में कमल हासन के जुड़ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट एक वीडियो के जरिए शेयर की. ये वीडियो ही अपने आप में बहुत धमाकेदार है. इसमें कमल का वेलकम करते हुए लिखा है, 'हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जिसकी परछाईं धरती को ढंक दे, और वो एक ही हो सकता है- उलगनायगन कमल हासन.' 

वीडियो का म्यूजिक इस बात का एक छोटा सा फील देता है कि 'प्रोजेक्ट के' का म्यूजिक भी कितना सॉलिड होने वाला है. 

फिल्म में ऐसा होगा कमल हासन का रोल 
कुछ महीने पहले इस तरह की रिपोर्ट्स थीं कि 'प्रोजेक्ट के' में कमल हासन विलेन का रोल करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि प्रभास का किरदार ही फिल्म में बहुत लार्जर दैन लाइफ होगा और इसे सॉलिड बनाने के लिए फिल्म में एक ऐसे विलेन की जरूरत है जिसे स्क्रेने पर देखकर ही जनता के पांव कांप जाएं. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने कमल का किरदार नहीं रिवील किया है. लेकिन उनके नाम को वीडियो में जिस तरह का ग्रैंड ट्रीटमेंट दिया गया है, उससे तो यही पता चलता है कि वो 'प्रोजेक्ट के' में बहुत दमदार रोल में नजर आएंगे. 

Advertisement

कमल हासन को फिल्मों में बहुत जबरदस्त परफेक्शन के साथ काम करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर वो विलेन का किरदार निभाते दिखे तो इंडियन सिनेमा के लिए ये एक शानदार मोमेंट होगा. 'प्रोजेक्ट के' की कहानी के बारे में मेकर्स ने ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की हैं. लेकिन फिल्म के लुक से ऐसा लगता है कि ये एक साइंस-फिक्शन होने वाली है. इसकी कहानी में स्पेस ट्रेवल का भी एलिमेंट हो सकता है. 'प्रोजेक्ट के' 2024 में थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement