
हर शुक्रवार नई फिल्म रिलीज होती है. फिर चाहे हिंदी की हो या फिर साउथ की. हर शुक्रवार फैन्स अपने चहेते सितारे की फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 3 जून को कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' और अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' रिलीज हुई है. दोनों ही साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्में हैं. इससे पहले यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' रिलीज हुई थी. देखा जाए तो साउथ इंडस्ट्री इस समय बॉलीवुड से काफी आगे नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ सिनेमा कमाल दिखाता नजर आता है. RRR, 'केजीएफ 2' और 'पुष्पा' के बाद कमल हासन की 'विक्रम' और अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' इंटरनेट पर लीक हो गई है. फिल्ममेकर्स के लिए यह बड़ा झटका है. कमाई पर पूरी तरह इसका असर पड़ सकता है.
पाइरेसी से फिल्ममेकर्स हुए परेशान
ये सभी फिल्में तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और टेलीग्राम पर लीक हुई हैं. फिल्ममेकर्स के लिए पाइरेसी सिरदर्द बनती जा रही है. हर कोई इन प्लेटफॉर्म्स से एचडी क्वालिटी में ये फिल्में डाउनलोड कर सकता है. फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों में इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म लीक हो रही है. कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' इस समय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ क्लैश कर रही है. फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर असर पड़ता नजर आ सकता है.
कब, कहां, देखें आश्रम 2, पृथ्वीराज, केजीएफ 2? रिलीज को तीनों हैं तैयार
इससे पहले वेंकटेश और वरुण चेज स्टारर फिल्म 'एफ 3' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है. इसके अलावा यश स्टारर 'केजीएफ 2' भी इंटरनेट पर इन वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी, जबकि यह साउथ की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. 3 जून को 'केजीएफ 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. हालांकि, पाइरेसी के कारण यश की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं पड़ा. थिएटर में लोगों ने इस फिल्म का भरपूर आनंद लिया.
TKSS: कपिल शर्मा ने कमल हासन को फील कराया बूढ़ा! एक्टर ने दिया बिंदास जवाब
फिल्म 'आरआरआर' इस समय नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो रोल में नजर आए थे. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन ओटीटी पर आने से पहले यह तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई थी. इतना ही नहीं, इन लीक हुई फिल्मों में 'बीस्ट', 'राधे श्याम', 'पुष्पाः द राइज' और 'आचार्य' भी शामिल रहीं.
य