
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अंकुश-राजा के गानों का डंका बज रहा है. दो भाइयों की इस जोड़ी के भोजपुरी गाने एक के बाद एक हिट हो रहे हैं. बेहतरीन आवाज, जबरदस्त सेट और दिल छू लेने वाला डांस अंकुश राजा के गानों को हिट बना देता है. उनका नया भोजपुरी गाना 'कमर लपकउवा' (Kamar Lapkauaa Bhojpuri song) रिलीज के साथ ही छा गया है.
यू-ट्यूब पर इस गाने को 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के वीडियो में नीलम गिरी के साथ अंकुश-राजा की जोड़ी धमाल मचा रही है. इस भोजपुरी गाने में अन्य भोजपुरी गानों से अलग और बेहतरीन सेट का इस्तेमाल किया गया है. पूरा गाना कलरफुल दिख रहा है.
साथ ही गाने का म्यूजिक और अंकुश राजा (Ankush Raja Bhojpuri Song) व शिल्पी राज (Shilpi Raj Bhojpuri Song) का दिल छू लेने वाले आवाज पर भोजपुरी दर्शक फिदा हो गए हैं. गाने में नीलम गिरी का अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके ड्रेसअप और डांस की खूब तारीफ हो रही है.
इस भोजपुरी गाने (Kamar Lapkauaa Bhojpuri song) को बोस रामपुरी ने लिखा है और छोटू रावत ने इसका म्यूजिक दिया है. यह भोजपुरी गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया है.