Advertisement

कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार की खोली पोल, कहा- 'मुझे अपशब्द कहे'

जहां एक ओर महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत, कंगना पर वार करते जा रहे हैं, वहीं कंगना भी डंके की चोट पर पलटवार कर रही हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके साथ की गई बदतमीजी को सबके सामने लाया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

कंगना रनौत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत के बीच तीखरी जुबानी बहस जारी है. जहां एक ओर संजय राउत, कंगना पर वार करते जा रहे हैं, वहीं कंगना भी डंके की चोट पर पलटवार कर रही हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके साथ की गई बदतमीजी को सबके सामने लाया है. 

कंगना लिखती हैं- '2008 में मूवी माफ‍िया ने मुझे पागल करार दिया था, 2016 में मुझे डायन कहा और 2020 में मुझे स्टॉकर (पीछा करने वाला) कहा, महाराष्ट्र मिनिस्टर पब्ल‍िसिटी ने मुझे ....लड़की का टाइटल दिया क्योंकि मैंने एक मर्डर की घटना के बाद मुंबई में असुरक्षा का भाव व्यक्त‍ किया था. कहां हैं असहिष्णुता पर बहन करने वाले वॉरियर'. 

Advertisement
कंगना रनौत ट्वीट

दरअसल, कंगना ने यह जवाब एक ट्वीट पर था, जिसमें एक यूजर ने कंगना के सपोर्ट में लिखा था- 'संजय राउत कह रहे हैं क‍ि कंगना की टीम ने श‍िवाजी महाराज के ख‍िलाफ कहा है. ये झूठ है. उसने कभी भी महान श‍िवाजी के ख‍िलाफ कुछ नहीं कहा. एक महिला को सार्वजन‍िक रूप से ताकत में बैठे लोग गाली दे रहे हैं जो अपने आप को 'बोलने की स्वतंत्रता वाले योद्धा' बताते हैं, कभी एक शब्द तक बोलते. शेम'. 

मालूम हो कि सुशांत केस में कंगना रनौत ने शुरू से ही अपनी आवाज बुलंद रखी. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीड‍िया पर जमकर बातें की, चाहे वो किसी को जवाब देना हो या फिर किसी से बहस करना हो. लेक‍िन इसके लिए उन्हें विरोध‍ियों का भी सामना करना पड़ा है. इस केस के चलते ही कंगना का पंगा संजय राउत से हो गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement