Advertisement

Film wrap: कंगना के घर छोड़ते वक्त मां को थी ये टेंशन, देश छोड़कर भागे अभय देओल

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कंगना पहले बता चुकी हैं कि वो कैसे अपने बागी तेवर के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में करियर बनाने निकली थीं.

कंगना रनौत (फाइल फोटो) कंगना रनौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में भी कदम रख चुकी हैं. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहीं कंगना, अपने घरेलू राज्य हिमाचल के, मंडी से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी हैं. इसके अलावा अभय ने कहा- उम्मीद से भी बड़ा दिखने वाले सिनेमा को उस दौरान बचने का साधन माना जाता था. लेकिन बड़े होते हुए मैं कुछ और नहीं चाहता था. 

Advertisement

Exclusive: Kangana Ranaut ने दिया हेमा मालिनी पर 'अभद्र' टिप्पणी का जवाब, बोलीं- 'महिलाएं कब्र में गड़ जाएं?'
कंगना ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी ही तरह फिल्म इंडस्ट्री से आईं अपनी सीनियर हेमा मालिनी पर, एक कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर भी करारा जवाब दिया. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मों के मुकाबले राजनीति क्यों थोड़ी ज्यादा मुश्किल है. 

Exclusive: Kangana Ranaut ने बताया पिता ने क्यों की गन दिलाने की बात, हिमाचल से होना भी बना स्ट्रगल की वजह
फिल्मों से पॉलिटिक्स में उतरीं कंगना रनौत के परिवार ने उनके बारे में बात की. कंगना की बहन ने बताया कि कैसे हिमाचल से होना भी मुंबई में उनके स्ट्रगल की वजह बना था. कंगना ने खुद बताया कि उनके पिता ने उन्हें गन दिलाने की बात क्यों कही थी. 

Advertisement

Exclusive: Kangana Ranaut के घर छोड़ते वक्त मां को थी ये टेंशन, बोलीं '18 साल की बच्ची ही तो थी'
कंगना पहले बता चुकी हैं कि वो कैसे अपने बागी तेवर के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में करियर बनाने निकली थीं. उनके घरवाले चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें. कंगना की मां ने बताया कि वो कंगना को सपोर्ट तो करती थीं, मगर उनके पास भी टेंशन की वजह थी.

सक्सेस नहीं आई रास, देश छोड़कर भागे अभय देओल, बोले- डर गया था, अब पछतावा होता है...
अभय ने कहा- उम्मीद से भी बड़ा दिखने वाले सिनेमा को उस दौरान बचने का साधन माना जाता था. लेकिन बड़े होते हुए मैं कुछ और नहीं चाहता था. मैं अपनी पहचान बनाए रखना चाहता था. 

'सरबजीत' के लिए ऐश्वर्या को मिले सभी अवॉर्ड, नाराज हुए रणदीप हुड्डा? कहा- ये खट्टे अंगूर जैसा मामला
रणदीप ने बताया कि अगर अब वो कुछ कहते हैं तो अंगूर खट्टे हैं जैसी वाली बात हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें बुरा जरूर लगा था. लेकिन वो इन बातों से खुद को दूर ही रखते हैं. रणदीप ने साथ ही ये भी कहा कि किसी को भी अवॉर्ड्स को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए, लेकिन अब इसके बारे में रोने बैठूंगा तो गलत होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement