Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत के शो में ये होंगे कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान सकते हैं आप?

लॉक अप के दो कंटेस्टेंट को लेकर टीजर रिलीज किए गए हैं. पहला कंटेस्टेंट एक लड़की है, जो आदमियों से चिढ़ती है और उन्हें बीवी और गर्लफ्रेंड को मारने वाला बता रही है. दूसरे वीडियो में एक स्टैंड अप कॉमेडियन को देखा जा सकता है, जिसपर ढेरों FIR दर्ज हो चुकी हैं. 

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • कंगना के शो से टीजर रिलीज
  • ये होंगे कंटेस्टेंट्स
  • 27 फरवरी से आएगा शो

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले कंगना रनौत के फियरलेस शो 'लॉकअप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल' ने सभी को उत्साहित कर दिया है. शो के टीजर की जबरदस्त सफलता के बाद मनोरंजन थमने का नाम नहीं ले रहा है. दर्शक शो के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए बेताब हैं. अब होस्ट कंगना रनौत ने पहला कदम आगे बढ़ा लिया है. 

Advertisement

कौन हैं लॉक अप के कंटेस्टेंट्स?

लॉक अप के दो कंटेस्टेंट को लेकर टीजर रिलीज किए गए हैं. पहला कंटेस्टेंट एक लड़की है, जो आदमियों से चिढ़ती है और उन्हें बीवी और गर्लफ्रेंड को मारने वाला बता रही है. दूसरे वीडियो में एक स्टैंड अप कॉमेडियन को देखा जा सकता है, जिसपर ढेरों FIR दर्ज हो चुकी हैं. 

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर छाईं Alia Bhatt, 'Gangubai' पोज ने लूटी महफिल

शो के नए क्लिप में एक अनजान स्टैंड-अप कॉमेडियन को कुछ चुटकुले सुनाते हुए देखा जा सकता है. कॉमेडियन को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. कंगना रनौत अपने शो के लिए इस कॉमेडियन को गिरफ्तार करवा लेती हैं. इससे पहले आए क्लिप में एक लड़की को देखा गया था. ये लड़की अपना मेकअप करवाते हुए मर्दों की बुराई कर रही थी. वैसे यह बस एक शुरुआत है. इस खेल में और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जाने वाला है. माना जा रहा है कि ये लड़की पूनम पांडे हैं और जिस कॉमेडियन की बात हो रही है वो मुनव्वर फारुखी हैं.

Advertisement

Bigg Boss से कितना अलग है Kangana Ranaut का 'लॉक अप'? कब-कहां देख सकते हैं, पढ़ें डिटेल

'लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल' को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. कंगना रनौत की जेल में 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बंद होंगे. इनके बीच विजेता के टाइटल के लिए मुकाबला होगा. सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. दर्शक उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का एक अनूठा हिस्सा बन सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement