Advertisement

कंगुवा: अग्नि की कोख से जन्मा योद्धा बने सूर्या, पहली झलक देखकर ही दिल में मचेगी खलबली

साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक सूर्या अब पैन इंडिया धमाके के लिए तैयार हैं. 10 भाषाओं में आने वाली उनकी फिल्म 'कंगुवा' का पोस्टर कुछ समय पहले आया था. सिर्फ पोस्टर देखकर ही सिनेमा फैन्स एक्साइटेड थे. सूर्या के जन्मदिन पर दर्शकों को बड़ा तोहफा देते हुए मेकर्स ने 'कंगुवा' की एक झलक शेयर की है.

'कंगुवा' में सूर्या 'कंगुवा' में सूर्या
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पिछले कुछ सालों से हैवी VFX वाली, बड़े स्केल पर बनीं कई एपिक ड्रामा फिल्में आ चुकी हैं. ऐसे में VFX वाली फिल्मों की भीड़ से कोई भी सिनेमा दर्शक थोड़ा ऊब सकता है. अगर आप भी ऐसा ही फील कर रहे हैं, तो साउथ के बेहद पॉपुलर स्टार सूर्या आपको सरप्राइज करने आ रहे हैं. आपको फील होना शुरू ही हुआ होगा कि VFX के भरोसे बनीं फिल्में बहुत ज्यादा आ रही हैं, लेकिन सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' की पहली झलक देखते ही आपको यकीन हो जाएगा कि पिक्चर अभी बाकी है! 

Advertisement

शनिवार को सूर्या अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस सेलिब्रेशन को और धमाकेदार बनाने के लिए 'कंगुवा' के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. 'कंगुवा' में सूर्या का लुक, एक एपिक लोकगाथा का फील, धांसू म्यूजिक और विजुअल्स देखने के बाद आपका मुंह खुला रह जाएगा. 

आग की कोख से जन्मा कंगुवा 
फिल्म के फर्स्ट लुक में सूर्या की एंट्री से पहले ऐसा यशोगान है, जो एक योद्धा के पराक्रम को अद्भुत तरीके से ग्लोरिफाई करता है. वीडियो में सुनाई दे रहा ये यशोगान उस वीर योद्धा की पिछली कई पीढ़ियों को याद करता है, जो आपको स्क्रीन पर नजर आने वाला है.

'कंगुवा' के फर्स्ट लुक वीडियो का एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इसके बाद जंगल के बीच में सूर्या की पहली झलक दिखती है. लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखता क्योंकि उन्होंने एक जानवर की खोपड़ी से इसे ढंका हुआ है. उनके गले में बाघों के नाखूनों की माला है. फाइनली जब पेरुमाची द्वीप की शान, पराक्रमी योद्धा कंगा ( उर्फ़ कंगुवा) का चेहरा रिवील होता है, तो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

Advertisement

पराक्रमी योद्धा का ग्रैंड बिल्ड अप

'कंगुवा' के फर्स्ट लुक वीडियो का एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

सूर्या का फेस रिवील करने से पहले इस फर्स्ट लुक वीडियो में जिस तरह का बिल्ड अप दिया गया है वो इतना एपिक है कि आप पूरी कहानी जानने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे. कंगुवा के रोल में सूर्या का पूरा गेटअप और लुक तो ट्राइबल वॉरियर जैसा है ही, लेकिन असली भौकाल उनकी आंखों और एक्सप्रेशन से आता है. वीडियो में जब सूर्या एक क्लोजअप शॉट में, कैमरे के एकदम करीब आकर कहते हैं- 'क्या बात है', तो उनकी एनर्जी आपको खुद तक आती हुई महसूस होगी. 

'कंगुवा' के फर्स्ट लुक वीडियो में सूर्या (क्रेडिट: यूट्यूब)

'कंगुवा' में पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद यानी DSP का म्यूजिक है. फर्स्ट लुक वीडियो में ही उनका म्यूजिक एक बड़ी हाईलाइट है. फिल्म के विजुअल और सिनेमेटोग्राफी भी बेहतरीन लग रहे हैं. डायरेक्टर शिवा की फिल्म 'कंगुवा' में एक ग्रैंड फील वाली, एपिक वॉरियर स्टोरी होने के सभी लक्षण खूब मौजूद हैं. यहां देखिए फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो (यूट्यूब वीडियो की सेटिंग में जाकर सुविधानुसार भाषा चुनना न भूलें):

'कंगुवा' की ऑफिशियल रिलीज डेट मेकर्स ने अभी अनाउंस नहीं की है. लेकिन फर्स्ट लुक के साथ कहा गया है कि फिल्म 2024 के शुरुआत में ही थिएटर्स में आ रही है. फिल्म में सूर्या के साथ दिशा पाटनी और योगी बाबू भी हैं. ऑरिजिनली तमिल में बनी 'कंगुवा', हिंदी तेलुगू कन्नड़ मलयालम समेत 10 भाषाओं के साथ 3D में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement