Advertisement

'कंतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी की खास तैयारी, सीखा कलारीपयट्टु-तलवारबाजी

कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म कही जाने वाली कांतारा का प्रीक्वेल 'कांतारा: चैप्टर 1' बहुत जल्द थिएटर्स में आने वाला है. फिल्म के लिए ऋषभ काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के स्टंट्स के लिए कई सारी अलग तरह की चीजें सीखी हैं जिससे वो अपने किरदार को और असरदार बना पाएं.

ऋषभ शेट्टी ऋषभ शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

कन्नड़ सिनेमा पिछले कुछ सालों में काफी नाम कमा रहा है. 'केजीएफ चैप्टर 1 और 2' के बाद 'कांतारा' ने सिनेमा लवर्स के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है. ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'कांतारा' की कहानी ने हर किसी को दंग कर दिया था. अब एक बार फिर वो लोगों को हैरान कर देने वाली कहानी लेकर वापस आ रहे हैं. 

Advertisement

ऋषभ शेट्टी साल 2025 में 'कांतारा' का प्रीक्वेल 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं. जबसे कांतारा के प्रीक्वेल की खबर सामने आई थी, तभी से लोग इसे देखने के लिए उत्सुक थे. फिल्म के पोस्टर ने सभी को चौंका दिया था. ऋषभ शेट्टी एकदम अलग ही अवतार में दिखाई दिए, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई.

'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ ने की कड़ी मेहनत

फिल्म में ऋषभ का एक वॉर सीन है, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने अलग-अलग तरह के आर्ट फॉर्म्स सीखे हैं. प्रोडक्शन से करीब एक सोर्स ने कहा है, 'ऋषभ शेट्टी ने कांतारा: चैप्टर 1 के वॉर सीन के लिए कई महीनों तक कड़ी मेहनत की है, जिसे वो अब शूट कर रहे हैं. इस सीन में घुड़सवारी, कलारीपयट्टु और तलवारबाजी जैसे मुश्किल स्टंट शामिल हैं, और इन सबको ऋषभ ने खुद सीखा है. उनकी तैयारी और मेहनत को देखकर ये साफ है कि ये वॉर सीन दर्शकों को एक बेहतरीन और एक्शन से भरपूर अनुभव देने वाला है.' फिल्म की कहानी कर्नाटक के 'कदम्ब काल' में सेट है. 

Advertisement

'कदम्ब शासक' कर्नाटक के कई हिस्सों के प्रमुख शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वो काल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता था. फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है. उन्हें ऋषभ की स्टोरी टेलिंग टेकनीक पर पूरा विश्वास है. क्योंकि उन्होंने इस विश्वास को अपनी पहली फिल्म कांतारा से बनाया है. अब देखना ये होगा कि क्या ऋषभ एक बार फिर अपनी कहानी और प्रेजेंटेशन से लोगों के दिलों में उतर पाते हैं या नहीं. 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर 2025 के दिन रिलीज होगी. इसे 'होम्बले फिल्म्स' प्रोड्यूस कर रहा है.  

कांतारा के बाद, हनुमान और छत्रपति शिवाजी महाराज बनेंगे ऋषभ 

'कांतारा' के बाद, ऋषभ के सितारे आसमान में पहुंच गए हैं. वो 'कांतारा: चैप्टर 1' के अलावा कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नाम कमा सकती हैं. 

'कांतारा: चैप्टर 1' के बाद, ऋषभ अपने नए प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ेंगे. वो डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'जय हनुमान' में भगवान हनुमान की मुख्य भूमिका निभाएंगे.

इसके अलावा, वो मराठा सम्राठ छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज' में भी नजर आने वाले हैं जो 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी. फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्टर करने वाले हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर कैसे वो इतने बड़े प्रोजेक्ट्स में उभरकर सामने आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement