Advertisement

सोना तस्करी करते पकड़ी गई यह एक्ट्रेस, पास से जब्त हुआ 14.80 KG गोल्ड, पिता हैं IPS अफसर

डीआरआई के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं. डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन पुलिस कर्मियों की स्मगलिंग नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या अनजाने में उनका इस्तेमाल किया जा रहा था.

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव गिरफ्तार. (Photo: Instagram) सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव गिरफ्तार. (Photo: Instagram)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

सोने की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. रान्या अपनी लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण डीआरआई की निगरानी में थीं. वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे.रान्या आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं. डीआरआई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस या अन्य लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मियों से रान्या को गोल्ड स्मगलिंग में कोई मदद मिल रही थी. 

यह भी पढ़ें: UP: बस्ती में सोना तस्करी का भंड़ाफोड़, LTT एक्सप्रेस से 1.25 करोड़ का Gold जब्त

खुद को DGP की बेटी बता जांच से बचती थीं रान्या

डीआरआई के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं. डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन पुलिस कर्मियों की स्मगलिंग नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या अनजाने में उनका इस्तेमाल किया जा रहा था. रान्या फिल्म 'माणिक्य' में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

डीआरआई ने यह नोट किया कि रान्या पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा पर गई थीं. इससे एजेंसी को शक हुआ. डीआरआई ने अभिनेत्री की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया. एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली कि वह अपने साथ बड़ी मात्रा में सोना लेकर दुबई से बेंगलुरु आ रही हैं. इस खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने अभिनेत्री रान्या राव को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रोक लिया और उनकी तलाशी ली, जिसमें 14.8 किलोग्राम सोना उनके पास से जब्त हुआ. इस सोने का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: 'हवा' में सोना तस्करी के नए तरीकों का खुलासा, सैंडिल की पट्ट‍ियों में छिपे थे सोने के बिस्‍क‍िट

रान्या राव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं

उन्होंने कथित तौर पर अपनी जैकेट में भी सोना छिपा रखा था. रान्या की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें बेंगलुरु में डीआरआई हेडक्वार्टर ले जाया गया और आगे की पूछताछ की गई. इसके बाद मंगलवार को उन्हें बेंगलुरु की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. डीआरआई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वह अकेले काम कर रही थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा थीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement