Advertisement

वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्ट‍िक सर्जरी, 21 की उम्र में मौत

21 वर्षीय फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का निधन हो गया है. चेतना ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसे लीं. चेतना बीते दिन ही वजन कम कराने के लिए प्लास्ट‍िक सर्जरी कराई थी. सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया. 

चेतना राज चेतना राज
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस की हुई मौत
  • सर्जरी कराने अस्पताल में हुई थीं भर्ती

कन्नड़ सिनेमा से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है. 21 वर्षीय फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का निधन हो गया है. चेतना ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसें लीं. रिपोर्ट्स की मानें तो चेतना बीते दिन ही वजन कम कराने के लिए प्लास्ट‍िक सर्जरी कराई थी. सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया. 

Advertisement

माता-पिता से छिपकर सर्जरी करा रही थीं चेतना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतना ने अपनी सर्जरी के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और वो अकेले ही अपने दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थीं. लेकिन सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई.

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 1200 करोड़, राजामौली की RRR को छोड़ा पीछे 

पेरेंट्स ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही करने का आरोप
सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की बॉडी में कुछ कॉप्लिकेशंस होने लगे और एक्ट्रेस के फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा था, जिसके बाद चेतना की मौत हो गई. एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने डॉक्टर्स पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है. 

Advertisement

कैसे हुई एक्ट्रेस की मौत?
चेतना की मौत पर उनके अंकल ने जानकारी साझा की है. एक्ट्रेस के अंकल Rajappa ने कहा- वो मेरे छोटे भाई की बेटी थी. वो कन्नड़ टीवी सीरियल्स में काम करती थी. किसी ने उसे कहा कि वो मोटी दिख रही है और उन्हें वजन कम करना चाहिए. ऐसे में वो अपना बड़ा हुआ फैट कम कराने के लिए हॉस्पिटल चली गईं. 

हॉस्पिटल में ICU नहीं था और सर्जरी हो गई थी. सर्जरी के बाद उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा. इसके बाद उन्होंने चेतना को करीब के एक दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए भेज दिया. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने चेतना को मृत घोषित कर दिया. 

Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल 

चेतना की बात करें तो वो कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम करके अपनी खास पहचान बनाई. चेतना को सीरियल Geetha और Doresani में उनके शानदार रोल के लिए जाना जाता है. चेतना के अचानक यूं इस दुनिया से रुख्सत होने पर उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है. हर कोई चेतना के निधन की खबर से दुखी है. 

इनपुट: कार्त‍िक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement