Advertisement

कांतारा एक्टर ने यश स्टारर केजीएफ 2 का उड़ाया मजाक! बताया बेसिर-पैर की फिल्म

किशोर ने इंडिया टुडे से बातचीत में केजीएफ 2 को एक नासमझी और बेसिर-पैर वाली फिल्म बताया. वहीं इसे छोटे बजट की फिल्मों से भी कम्पेयर किया. किशोर ने कहा-  मुझे नहीं पता कि ये गलत है या सही, लेकिन मैंने केजीएफ 2 नहीं देखी है.

कांतारा एक्टर किशोर कुमार, केजीएफ फेम यश कांतारा एक्टर किशोर कुमार, केजीएफ फेम यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा में फॉरेस्ट अधिकारी मुरलीधर का रोल निभाने वाले किशोर कुमार अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से कई बार मुश्किलों में भी पड़ चुके हैं. हाल ही में किशोर के ट्वीटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन लगता है किशोर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, तभी तो अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जो लोगों के गले नहीं उतर रही है. किशोर ने यश की केजीएफ 2 को बचकाना बताया है. 

Advertisement

नासमझ फिल्म केजीएफ 2
कांतारा और केजीएफ 2, साल 2022 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा हिट होने वाली फिल्मों में शुमार हैं. जहां केजीएफ से यश को मजबूत फैन बेस मिला है वहीं, कांतारा की यूनिक स्टोरीलाइन को जमकर प्रेज किया गया है. दोनों ही इंडस्ट्री की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन कांतारा फिल्म में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ऑफिसर का रोल निभाने वाले एक्टर किशोर कुमार इस बात पर सहमति नहीं जताते हैं. 

किशोर ने इंडिया टुडे से बातचीत में केजीएफ 2 को एक नासमझी और बेसिर-पैर वाली फिल्म बताया. वहीं इसे छोटे बजट की फिल्मों से भी कम्पेयर किया. किशोर ने कहा-  मुझे नहीं पता कि ये गलत है या सही, लेकिन मैंने केजीएफ 2 नहीं देखी है. ये मेरे टाइप का सिनेमा नहीं है. ये एक पर्सनल चॉइस है. मैं केजीएफ देखने के बजाए एक छोटी फिल्म देखना पसंद करूंगा, जो हिट ना हुई हो लेकिन किसी सीरियस इशू या कहानी को दर्शाती हो. ना कि एक बददिमागी कहानी हो. 

Advertisement

यश के बयान पर दिल हारे फैंस

वहीं, कुछ समय पहले केजीएफ एक्टर यश ने कांतारा की तारीफ की थी. यश से जब इंटरव्यू में एक शख्स ने कांतारा को उनकी फिल्म बताया था, तो एक्टर के दिए जवाब से फैंस इम्प्रेस हो गए थे. इंटरव्यू लेने वाले ने अपने सवाल में कांतारा को यश की फिल्म कह दिया था, जिसके बाद उसे करेक्ट करते हुए कहा - आपकी नहीं कन्नड़ फिल्म. लेकिन यश ने उसे रोकते हुए कहा- सर, कांतारा मेरी फिल्म है. आपने कहा मेरी नहीं है, लेकिन वो मेरी फिल्म है. क्योंकि यश भी कन्नड़ इंडस्ट्री से आते हैं, ऐसा कहना मतलब वो पूरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने जैसा रहा. यश की ये बात फैंस के दिल को छू गई थी.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement