Advertisement

'कांतारा' का कलेक्शन पहुंचा 150 करोड़ पार, हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक

'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब हर दिन बिजनेस एक्सपर्ट्स को चौंका रहा है. रिलीज के 23वें दिन फिल्म ने एक बार फिर से जोरदार कमाई की है. जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एक नए पड़ाव पर पहुंची है, वहीं जल्द ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ये एक कमाल करने वाली है. आइए बताते हैं.

'कांतारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' इस समय खूब चर्चा में है. जहां एक तरफ फिल्म देखकर लौट रहे लोगों के पास तारीफ के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं, वहीं वॉक्स ऑफिस पर भी 'कांतारा' जमकर कमाई कर रही है. 30 सितंबर को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' जैसी बड़ी पैन इंडिया रिलीज और हिंदी की बड़ी फिल्म 'विक्रम वेधा' के साथ ही 'कांतारा' रिलीज हुई थी, लेकिन सिर्फ कन्नड़ में.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को पूरे देश में पसंद किया गया था और कन्नड़ फिल्म के रिव्यू और तारीफों के बाद इंटरनेट पर लोग इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करने की मांग करने लगे. मेकर्स ने जनता की सुनी और 14 अक्टूबर को हिंदी में भी 'कांतारा' रिलीज हो गई, जबकि तेलुगू और तमिल में इसे अगले दिन रिलीज किया गया. 20 अक्टूबर को मलयालम में भी फिल्म रिलीज हुई और इस समय पांच भाषाओं में चल रही है. 

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने एक बार फिर से कमाल किया है. आंकड़े कह रहे हैं कि चौथे शनिवार भी 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस डटी रही. फिल्म ने कलेक्शन का एक नया लैंडमार्क पार कर लिया है. 

इंडिया में 150 करोड़ पार 
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स का शुरूआती अनुमान बता रहा है कि चौथे शनिवार को 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार तक 146 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन कर चुकी फिल्म अब आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी है. फाइनल आंकड़े अब अनुमान से कितना भी कम आएं लेकिन इतना नीचे तो नहीं जा सकते कि शनिवार की कमाई 4 करोड़ रुपये भी न हुई हो. इसलिए इतना तय है कि 'कांतारा' अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ वाली फिल्म बन गई है. 

Advertisement

शनिवार का हिंदी कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शुक्रवार के 4.9 करोड़ रुपये के मुकाबले, शनिवार को फिल्म 10 करोड़ रुपये कमा चुकी है जो एक दिन में 50 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ है. ये कमाल इसलिए भी स्पेशल हो जाता है क्योंकि फिल्म का थिएटर्स में चौथा हफ्ता है. 
सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करें तो 9वें दिन भी 'कांतारा' का कलेक्शन, ओपनिंग डे से ज्यादा रहा. 1.27 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली 'कांतारा' ने हिंदी में 8 दिन बाद, इस शनिवार को 2.55 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके साथ सिर्फ हिंदी वर्जन की कुल कमाई 19.60 करोड़ रुपये हो गई है. 

बिना कायदे की मार्केटिंग या प्रमोशन के रिलीज हुए, एक कन्नड़ फिल्म के हिंदी डबिंग वर्जन के लिए ये बहुत बड़ी बात है. रविवार को भी 'कांतारा' की कमाई अच्छी बनी रहेगी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्डकप मैच की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को उतना बेहतरीन जंप शायद न मिले जितना बिना मैच के मिलता. 

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ 
शुक्रवार के कलेक्शन को जोड़ने के बाद, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का ग्रॉस कलेक्शन 185 करोड़ रुपये के करीब था. शनिवार को इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन अगर 10 करोड़ के करीब है तो बॉक्स ऑफिस गणित के हिसाब से, इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस आराम से 195 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है. ऐसे में रविवार दोपहर या हद से हद शाम तक 'कांतारा' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. 

Advertisement

'कांतारा' हिंदी भी कन्नड़ और तेलुगू वर्जन जितनी दमदार कमाई कर रही है. मंगलवार को बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होंगी- अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड'. इन दोनों फिल्मों के आने तक तो 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस पर टिकना तय है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के आने के बाद 'कांतारा' हिंदी कैसा परफॉर्म करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement