Advertisement

कांतारा चैप्टर 1: फर्स्ट लुक में दिखा ऋषभ शेट्टी का अद्भुत अवतार, किस देव का निभा रहे किरदार?

पिछले साल देशभर के थिएटर्स में धमाका करने वाली फिल्म 'कांतारा', अब एक फ्रैंचाइजी बनने जा रही है. डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी अब 'कांतारा चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं. इसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें ऋषभ का लुक देखकर आंखें खुली रह जाएंगी. लोग कन्फ्यूज हैं कि उनका किरदार क्या है? आइए हम बताते हैं.

'कांतारा: चैप्टर 1' फर्स्ट लुक टीजर में ऋषभ शेट्टी (क्रेडिट: यूट्यूब) 'कांतारा: चैप्टर 1' फर्स्ट लुक टीजर में ऋषभ शेट्टी (क्रेडिट: यूट्यूब)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी पिछले साल एक नेशनल सेंसेशन बन गए. इसकी वजह थी उनकी फिल्म 'कांतारा'. कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को लेकर जनता में ऐसा माहौल बना कि इसे हिंदी समेत और भाषाओं में भी रिलीज करना पड़ा. 'कांतारा' ने हर एक वर्जन में, देशभर में जमकर कमाई की.

फिल्म देखने के बाद लोग दक्षिण कर्नाटक की उस लोककथा के बारे में और भी जानना चाहते थे जिसपर 'कांतारा' बेस्ड थी. मेकर्स ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और अनाउंस किया कि अब ये एक फ्रैंचाइजी बनेगी और पहली फिल्म का प्रीक्वल यानी पहले की कहानी लेकर, 'कांतारा: चैप्टर 1' बनाई जाएगी. 

Advertisement

अब मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया है और इसे देखने के बाद आपकी पलकें झपकना भूल जाएंगी और मुंह खुला रह जाएगा. 'कांतारा' में ऋषभ ने दक्षिण कर्नाटक से जिस माइथोलॉजिकल कहानी का केवल एक छोटा सा हिस्सा फिल्म में दिखाया था, नई फिल्म अब उसपर और भी ज्यादा फोकस करने जा रही है.  

'कांतारा: चैप्टर 1' फर्स्ट लुक टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

अद्भुत है ऋषभ शेट्टी का लुक 
'कांतारा: चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक टीजर जंगल में, उसी जगह से शुरू होता है, जहां 'कांतारा' का आखिरी सीन घटा था. पेड़ों से घिरी एक छोटी सी जमीन पर, आग का एक घेरा सा फिल्म में नजर आया था. 'कांतारा' में ऋषभ का किरदार, शिवा अंत में इसी जगह पहुंचकर गायब हो जाता है और किसी को नहीं मिलता. 

Advertisement

'कांतारा: चैप्टर 1' के फर्स्ट लुक वीडियो में शिवा इसी जगह पर नजर आ रहा है और आसमान में चांद की तरफ देख रहा है. वीडियो में गुलिगा देव की आवाज सुनाई देती है कि ये 'रौशनी नहीं दर्शन है'. आगे सुनाई पड़ता है कि 'जो हो गया, जो होने वाला है' वो सबकुछ इस रौशनी में सबकुछ नजर आएगा. फिर ऋषभ एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आते हैं. वो जंगल के घने अंधेरे में, एक गुफा सी जगह नजर आती हैं. 

'कांतारा: चैप्टर 1' फर्स्ट लुक टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

ऋषभ का ये लुक किसी प्रचंड योद्धा जैसा है. वो सिर नीचे किए खड़ा है. एक हाथ में कुल्हाड़ी है, एक हाथ में त्रिशूल. कंधे तक लंबे बाल, छाती तक लहराती दाढ़ी और बेहद मजबूत शरीर. शरीर पर खून के छींटे हैं जैसे अभी इस योद्धा ने न जाने कितने शत्रुओं को मृत्यु के दरवाजे तक पहुंचाया है. और जब वो सिर ऊपर करता है तो उसकी विचित्र सी आंखें हैं, जिनमें आग के उसी घेरे की झलक नजर आती है, जो 'कांतारा' के जंगल में पहले भी दर्शकों ने देखा है. दमदार विजुअल्स के साथ, शानदार बैकग्राउंड स्कोर इस पूरे वीडियो को एक रहस्यमयी सा फील दे रहा है. यहां देखें 'कांतारा चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक टीजर:

Advertisement

क्या है ऋषभ शेट्टी का किरदार?

ऋषभ का लुक देखने के बाद फिल्म फैन्स में एक जाहिर कन्फ्यूजन है कि आखिर उनका किरदार क्या है? 'कांतारा' की कहानी, कर्नाटक के जिस तुलूनाडु इलाके से आती है उसे परशुराम सृष्टि' भी कहा जाता है. और परशुराम खुद बहुत बड़े शिव भक्त थे. पहली फिल्म में आपने दो देवताओं का नाम सुना होगा- पंजुरली और गुलिगा. कई जगह इस मिथक में एक बात और जोड़ी जाती है कि दोनों एक ही शरीर में वास करते हैं. 

गुलिगा एक उग्र देवता हैं और उनका काम दंड देना है. माइथोलॉजी में उनके क्रोध और वीरता का जिक्र आता है. जबकि पंजुरली का स्वभाव रक्षक का है, वे संपन्नता और समृद्धि का आशीर्वाद देने वाले हैं. दोनों देवताओं का कनेक्शन ये है कि जब पंजुरली नाराज हो जाते हैं तो गुलिगा को क्रोध आता है और उनका कोप बरसता है.

फर्स्ट लुक वीडियो से 'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी पंजुरली और गुलिगा देव के मिथक की कहानी नजर आती है. वीडियो में ये भी नजर आता है कि ये कहानी कदंब वंश के शासन के दौरान यानी 400 ईसवी से 500 ईसवी के बीच घटती दिखेगी. मिथकों में भी ये जिक्र आता है कि पंजुरली ने कदंब वंश के राज के दौरान ही अवतार लिया था. कई जगह इसका कनेक्शन भगवान विष्णु के वराह अवतार से भी जोड़ा जाता है. पंजुरली का रूप, एक जंगली सूअर जैसा बताया गया है. 

Advertisement
'कांतारा: चैप्टर 1' फर्स्ट लुक टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

फर्स्ट लुक वीडियो में ऋषभ के बालों के पीछे से, कानों के कुंडल जैसा कुछ नजर आता है जिसका आकार जंगली सूअर के दांत की तरह है. उनके हाथ में त्रिशूल भी है, जो पंजुरली के हाथों में भी होता है. और घने, लंबे बालों से कुछ वैसा ही इम्प्रेशन बनता है, जिसे पंजुरली के चित्रों में मुकुट से दिखाया जाता है. ऋषभ का पूरा लुक पंजुरली देव जैसा लगता है. 

'कांतारा: चैप्टर 1' में पंजुरली और गुलिगा देवों की कई कहानियों में से कोई एक नजर आ सकती है. पहली फिल्म में ये बताया गया था कि एक राजा को जंगल में पंजुरली देव मिले थे और तबसे उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी पंजुरली की सेवा करता आया है. यानी इस कहानी में आगे कई पार्ट्स तक चलने का स्कोप है. मेकर्स ने ये शेयर किया है कि 'कांतारा: चैप्टर 1' 2024 में रिलीज होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं की गई है. हालांकि, फर्स्ट लुक वीडियो इतना शानदार है और इससे इतना माहौल बनेगा कि अभी से जनता फिल्म का इंतजार करने लगेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement