Advertisement

मैं कन्नड़ फिल्म ही करना चाहता हूं, बॉलीवुड का सोचा नहीं- कांतारा स्टार रिषभ शेट्टी

रिषभ शेट्टी इस साल फिल्म दर्शकों की सबसे बड़ी डिस्कवरी हैं. उनकी फिल्म 'कांतारा' ने जिस तरह का धुआंधार बिजनेस किया, उससे बॉक्स ऑफिस का गणित जोड़ने वाले लोग भी हैरान रह गए. हिंदी में भी रिषभ को जिस तरह लोग पसंद करने लगे हैं, उससे ये सवाल उठाना नेचुरल है कि क्या वो बॉलीवुड में आएंगे? एजेंडा आजतक 2022 में रिषभ ने अपना मूड बताया.

एजेंडा आजतक 2022 में रिषभ शेट्टी एजेंडा आजतक 2022 में रिषभ शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' को इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कहना गलत नहीं होगा. साउथ में बनीं फिल्मों RRR और KGF 2 को इंडिया में जोरदार कमाई और फैन्स का प्यार मिला ही. लेकिन 'कांतारा' अपने आप में एक कल्ट फिल्म बन गई. फिल्म के माइथोलॉजी कनेक्शन का जादू जनता के सिर चढ़ कर बोला. 'कांतारा' के आखिरी सीन को लोग बार-बार देखना चाहते हैं और इससे दिल ही नहीं भर रहा. 

Advertisement

एक्टर और डायरेक्टर रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' कर्नाटक के एक खास इलाके से जुडी कहानी थी. लेकिन देश भर में लोगों ने इससे कनेक्शन महसूस किया और जोरदार परफॉरमेंस के लिए रिषभ की खूब तारीफ की. हिंदी में भी फैन फॉलोइंग बनने के बाद सभी के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या साउथ से आने वाले प्रभास, राम चरण, विजय देवेराकोंडा की तरह रिषभ भी बॉलीवुड फिल्म करना चाहते हैं. शनिवार को एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे रिषभ ने इस सवाल का जवाब दिया. 

कन्नड़ सिनेमा ही है पहला प्यार 
मेगास्टार रजनीकांत का कद हमेशा बड़ा रहा, लेकिन हिंदी सिनेमा में आने से उन्हें एक पैन इंडिया पहचान मिली. क्या रिषभ भी पैन इंडिया पहचान के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं? इसके जवाब में रिषभ ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. अभी भी मुझे कन्नड़ फिल्म ही करनी है. आज आपने मुझे यहां बुलाया है तो हम बात कर रहे हैं, सिर्फ कन्नड़ सिनेमा की वजह से. कन्नड़ फिल्म में मुझे इतना अच्छा मौका मिला. मैं कन्नडिगा हूं, वो मेरी पहचान है. मैं यहां तक पहुंचा हूं कन्नड़ सिनेमा की वजह से.' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर हिंदी फिल्मों में मौका मिलता भी है तो भी वो शायद काम न करें. 'मैं सिर्फ कन्नड़ करना चाहता हूं' रिषभ ने कहा. 

कन्नड़ पहचान के लिए बनी थी 'कांतारा'
रिषभ ने कहा कि 'कांतारा' को पूरे देश का प्यार मिला, लेकिन ये फिल्म कन्नड़ पहचान को दिमाग में रखकर ही बनाई गई थी. उन्होंने बताया, 'KGF 2 रिलीज के समय हमने सिर्फ 'कांतारा' का थिएट्रिकल टीजर रिलीज किया तो बहुत सारे लोगों ने कहा कि इसे पैन इंडिया करो. एक सीजन चल रहा है न आजकल पैन इंडिया का. मैंने कहा कि नहीं, ये कोस्टल कर्नाटक का रीजनल कन्नड़ कंटेंट है तो इसे पहली पहचान ऐसे ही मिलनी चाहिए. मेरा स्वार्थ भी था कि इसे पहचान कन्नड़ फिल्म की ही मिलनी चाहिए. हमने कहा कि अगर लोगों को पसंद आई तो हम डबिंग के साथ हिंदी में रिलीज कर सकते हैं.'

रिषभ ने बताया कि शुरू में हिंदी में 'कांतारा' लाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन जब फैन्स ने डिमांड की तो हमने दो हफ्ते में दिन रात मेहनत कर के इसे हिंदी में डबिंग के साथ थिएटर्स में पेश कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement