Advertisement

'कांतारा' ने चौथे दिन आयुष्मान की फिल्म को पछाड़ा, सोमवार को किया दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' हिंदी डबिंग के साथ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. इसे क्रिटिक्स से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं और थिएटर्स से फिल्म देखकर लौटी जनता भी सोशल मीडिया पर तारीफ करती नहीं थक रही. इसका फायदा 'कांतारा' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है और सोमवार को इसकी कमाई लगभग हिंदी फिल्म 'डॉक्टर जी' के बराबर हुई.

'कांतारा' में रिषभ शेट्टी 'कांतारा' में रिषभ शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' देश भर की सिनेमा फैन्स को खूब पसंद आ रही है. 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने दो हफ्ते तक कर्नाटक में धुआंधार कमाई की और दूसरे हफ्ते में तो धुआंधार ब्लॉकबस्टर KGF 2 से भी ज्यादा कलेक्शन किया. कर्नाटक के बाहर भी जहां 'कांतारा' रिलीज हुई, वहां इसके शोज में जनता की भीड़ बराबर बनी रही. फिल्म के ट्रेलर को पूरे देश की जनता ने खूब पसंद किया और इसी को देखते हुए 'कांतारा' के मेकर्स ने इसे अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज करने का फैसला किया. 

Advertisement

शुक्रवार को 'कांतारा' का हिंदी वर्जन भी रिलीज हो गया, जिसकी तारीफ जनता खूब कर रही है. 1200 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'कांतारा' हिंदी को फैन्स का खूब प्यार मिला और इसकी ओपनिंग दमदार रही. दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा हुई और इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 8 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. सोमवार की कमाई से तय होता है कि फिल्म का भविष्य कैसा होने वाला है और 'कांतारा' के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने दमदार कमाई की है.  

सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
सोमवार के बॉक्स ऑफिस गणित से निकले आंकड़े बता रहे हैं कि 'कांतारा' हिंदी ने रिलीज के चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े को दमदार बनाने वाला फैक्ट ये है कि फिल्म ने सोमवार को, शुक्रवार से ज्यादा कमाई की है. ये रफ़्तार बताती है कि बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' हिंदी खूब टिकने वाली है. 4 दिन के बाद फिल्म के हिंदी वर्जन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 9.27 करोड़ रुपये हो गया है. स्क्रीन काउंट के हिसाब से, डबिंग में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई सॉलिड कही जा सकती है. 

Advertisement

आयुष्मान की फिल्म को दे रही टक्कर 
शुक्रवार को 'कांतारा' हिंदी के साथ ही आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' भी रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फिल्म को 2200 से 2500 स्क्रीन्स मिली हैं. सोमवार के आंकड़े बता रहे हैं कि 'डॉक्टर जी' ने चौथे दिन 1.64 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में सोमवार को 'कांतारा' हिंदी का कलेक्शन इससे आगे निकल गया है. एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि हफ्ते के अंत में 'कांतारा' हिंदी का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' के बराबर होने वाला है.

'कांतारा' का जोरदार इंडिया कलेक्शन 
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की कमाई बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसा अनुमान है कि सोमवार को फिल्म ने इंडिया में ऑलमोस्ट 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से 18 दिन में फिल्म का इंडिया कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 15 अक्टूबर को तेलुगू और तमिल में भी 'कांतारा' रिलीज हुई. आंकड़े बताते हैं कि हिंदी से भी ज्यादा इसकी कमाई तेलुगू वर्जन से हो रही है जबकि कन्नड़ में 18 दिन बाद भी फिल्म की कमाई जोरदार बनी हुई है.  

'कांतारा' को जिस तरह हिंदी जनता का प्यार मिल रहा है, उससे लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लंबा चलने वाली है. फिल्म के इंडिया कलेक्शन में अभी और भी उछाल आएगा क्योंकि 20 अक्टूबर को इसका मलयालम वर्जन भी रिलीज होने वाला है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म थिएटर्स में कितना लंबा चलती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement