Advertisement

साउथ में धमाकेदार डेब्यू करेंगी करीना, KGF स्टार यश के साथ 'टॉक्सिक' में करेंगी काम!

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब साउथ में डेब्यू करने वाली हैं. और उनका पहला साउथ प्रोजेक्ट बहुत धमाकेदार होने वाला है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि करीना, KGF स्टार यश के साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं, जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं.

करीना कपूर और यश करीना कपूर और यश
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

KGF चैप्टर 2 के बाद से रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म का इंतजार जनता बड़ी बेसब्री से कर रही है. कुछ समय पहले ही यश ने अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है जिसका टाइटल 'टॉक्सिक' रखा गया है. ये भी उनकी पिछली फिल्म की तरह एक ग्रैंड फिल्म नजर आ रही है. क्रिटिक्स से जमकर तारीफ पा चुकीं डायरेक्टर गीतू मोहनदास इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने वाली हैं. 

Advertisement

यश की फिल्म का आना अपने आप में बड़े पर्दे पर बड़े धमाके की गारंटी है और अब रिपोर्ट्स की मानें तो 'टॉक्सिक' की कास्ट और भी बड़ी होने जा रही है. इंडस्ट्री में ये चर्चा गर्म है कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर खान, यश के साथ 'टॉक्सिक' में नजर आने वाली हैं. 

साउथ में डेब्यू करेंगी करीना!
करीना ने 24 साल पहले 'रिफ्यूजी' से फिल्मों में कदम रखा था. तबसे अबतक वो पक्की बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने कभी साउथ की फिल्मों में काम नहीं किया है. बताया जा रहा है कि यश की 'टॉक्सिक' के मेकर्स करीना को फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं और उन्होंने वो इस बारे में करीना से डिस्कशन भी शुरू कर चुके हैं. अगर करीना ये फिल्म साइन करती हैं तो ये उनका साउथ डेब्यू भी होगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यश और 'टॉक्सिक' के मेकर्स एक ऐसे नामा को फिल्म में लेना चाहते थे जो न सिर्फ इस प्रोजेक्ट को और बड़ा कर दे, बल्कि जिसके आने से फिल्म भी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचे. इसीलिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल करीना को अप्रोच किया गया है. 

अपने काम के लिए खूब तारीफ पा रही हैं करीना
पिछले साल आई नेटफ्लिक्स फिल्म 'जानेजां' में करीना के काम को बहुत पसंद किया गया था. कहानी में एक बच्ची की मां बनी करीना को क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली और लोगों ने उन्हें एक बिल्कुल नए अंदाज में स्क्रीन पर परफॉर्म करते देखा. इससे पहले करीना ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम किया था. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन करीना की एक्टिंग परफॉरमेंस को हर रिव्यू में हाईलाइट किया गया था. 

यश ने KGF 2 में रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया था और वो बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने के लिए काफी ओपन रहते हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन को क्रिटिक्स बहुत पसंद करते हैं और ऐसे में अगर करीना, यश के साथ 'टॉक्सिक' साइन करती हैं तो फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement