Advertisement

Wayanad landslide: भूस्खलन से तबाही में 144 लोगों की मौत, मलयालम इंडस्ट्री ने टाली फिल्म रिलीज

सेना और एनडीआरएफ तो ऐसे समय में लोगों की मदद के लिए आगे आई है. साथ ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जिन भी लोगों ने इस आपदा में अपनी जान गंवाई है, फिल्म इंडस्ट्री ने उनके लिए एक मिनट का मौन रखा.

ममूटी, वायनाड भूस्खलन ममूटी, वायनाड भूस्खलन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

केरल के वायनाड में जो आपदा आई है, उसके चलते अबतक 144 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल, 30 जुलाई की सुबह 4 घंटे के बीच मेप्पादी के पास पहाड़ी इलाकों में तीन भूस्खलन हुए, जिससे मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में तबाही मच गई. सैकड़ों लोग चालियार नदी में बह गए. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 180 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. सेना और एनडीआरएफ समेत राज्य सरकार की एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अगला एक हफ्ता अभी भी खतरनाक बताया जा रहा है. 

Advertisement

कैंसिल हुए इवेंट्स-टली फिल्म रिलीज
सेना और एनडीआरएफ तो ऐसे समय में लोगों की मदद के लिए आगे आई है. साथ ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जिन भी लोगों ने इस आपदा में अपनी जान गंवाई है, फिल्म इंडस्ट्री ने उनके लिए एक मिनट का मौन रखा. साथ ही फिल्म रिलीज और मेजर इवेंट्स को पोस्टपोन कर दिया है.

'फुटेज' फिल्म जो साय्जू श्रीधरण ने बनाई है, इस थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि, अबतक ये नहीं बताया कि इसे कब रिलीज किया जाएगा. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- वायनाड के लोगों के साथ हमारी दुआएं हैं. फिल्म 'फुटेज', 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब वो नहीं होगी. इसे किसी और दिन रिलीज करेंगे. अभी के लिए इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है. बता दें कि फिल्म में गायत्री अशोक, विशाक नायर और मंजू वॉरियर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

इसके अलावा टोवीनो थॉमस की बड़े बजट में बनी फिल्म Ajayante Randam Moshanam की रिलीज को भी रीशेड्यूल कर दिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जितिन लाल ने संभाला है. मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- वायनाड में जो आपदा आई है, उसे देखते हुए हमने जो 31 जुलाई को अपडेट देना था, वो अब नहीं देंगे. फिल्म की अपडेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. The South Indian Film Academy ने भी अपनी फिल्म Vidyarambham को पोस्टपोन कर दिया है. Association of Malayalam Movie Artists ने एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स नाइट की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया है.

मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा है कि सभी लोग घर के अंदर रहें. बाहर ज्यादा न निकलें. इस पीरियड में बारिश से बचने के लिए सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement