Advertisement

KGF 2 के मेकर्स का बड़ा फैसला, मेटावर्स में 'KGFverse' को किया इंट्रोड्यूस

14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली 'KGF: चैप्टर-2' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है.

केजीएफ चैप्टर 2 केजीएफ चैप्टर 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • केजीएफ ने लॉन्च किया केजीएफवर्स
  • मेटावर्स का है बड़ा वर्जन
  • ऑडियन्स कर पाएगी बेहतर ढंग से कनेक्ट

साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'KGF चैप्टर 2'  अपने ट्रेलर के रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बनाने में कामयाब रही है. देश भर में हलचल मचाने के बाद, फ्रैंचाइजजी ने सभी को 'KGF' की दुनिया से रूबरू कराने के लिए मेटावर्स मे एंट्री कर ली है. ऐसे में यश के फैन्स अब मेटावर्स में रॉकी भाई की दुनिया यानी 'KGF' को एक्सप्लोर और अनुभव कर पाएंगे.

Advertisement

फ्रैंचाइजी को प्रशंसकों से मिले प्यार के बदले, KGFverse एक डिजिटल अवतार-बेस्ड यूनिवर्स है, जो इन प्रशंसकों को समर्पित है. आने वाले दिनों में, निर्माता प्रशंसकों के समुदाय को मेटावर्स में फ्रैंचाइजी के विस्तार के रूप में वर्चुअल एनवायरमेंट और गेम की एक सीरीज बनाने में सक्षम बना रहे हैं. एल-डोरैडो (जिस किताब पर KGF फ्रैंचाइजी आधारित है) के टोकन के मालिक होने से शुरू होकर, प्रशंसक एक एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बन सकते हैं जो उन्हें फिल्म के अवतार, प्रॉप्स, लैंड पार्सल और एनएफटी के रूप में बाकी यादगार चीजों में एक्सेस देता है. सदस्यों को अन्य एनएफटी, सरप्राइज एयरड्रॉप्स और फिल्म के व्यक्तिगत इवेंट्स में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा. निर्माताओं ने KGFverse को अपने सोशल मीडिया पर पेश किया है. इसका लुक रॉकी भाई ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

Advertisement

इस दिन हो रही फिल्म रिलीज
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली 'KGF: चैप्टर-2' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है. उभरते हुए पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउसों में से एक, होम्बले फिल्म्स अगले दो वर्षों में भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' भी शामिल है. फिल्म को उत्तर-भारतीय बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. एक्सेल ने 'दिल चाहता है', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

KGF 2 के रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, ट्रेलर को एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज

क्या होता है मेटावर्स और केजीएफवर्स?
मेटावर्स एक डिजिटल अवतार बेस्ड यूनिवर्स होता है. यहां लोग वर्चुअल रियलिटी दुनिया में एक-दूसरे से बातचीत, गेम खेलना इत्यादि चीजें कर सकते हैं. यह मूवी फैन्स और ऑडियन्स का घुलने-मिलने वाला तरीका है, जहां लोग कॉन्टेंट कन्ज्यूम कर सकते हैं. केजीएफ ने इस वर्जन में पैर इसलिए रखा है, जिससे वह अपने केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2, दोनों ही फैन्स से कनेक्ट कर पाएं. केजीएफवर्स में आकर मेकर्स ऑडियन्स से कनेक्ट करते हुए कुछ ऐसी सीरीज ऑफ गेम्स बनाना चाहते हैं, जिससे केजीएफ फिल्म को बढ़ावा मिल सके. समय के साथ इस केजीएफवर्स में डेवेलपर्स गेम्स बनाएंगे, जिससे इस वर्जन को बेहतर किया जा सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement