KGF स्टार Yash ने नहीं देखी The Kashmir Files, बोले- देखना चाहता हूं लेकिन...

यश आजकल अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के प्रमोशन में सुपर बिजी हैं. यश ने फिल्म आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स को लेकर बातचीत की. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही इन दोनों फिल्मों को मिस करने की वजह यश ने बताई.

Advertisement
यश यश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स की दमदार कमाई
  • बॉक्स ऑफिस पर साउथ मूवीज का दबदबा
  • RRR हिंदी ने पार किए 200 करोड़

इन दिनों बस दो ही फिल्मों की चर्चा हो रही है. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और RRR की तगड़ी कमाई के आगे बाकी सभी फिल्में पानी मांग रही हैं. ये दोनों फिल्में मूवी लवर्स की पहल पसंद बनी हुई हैं. जिसने ये फिल्में देखीं वो इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा. मगर क्या आपको मालूम है कि केजीएफ स्टार यश (Yash) ने इन दोनों ही मूवीज को नहीं देखा है. 

Advertisement

RRR-द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले यश?
यश आजकल अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के प्रमोशन में सुपर बिजी हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में यश ने फिल्म आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स  को लेकर बातचीत की. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही इन दोनों फिल्मों को मिस करने की वजह यश ने बताई. कन्नड़ सुपरस्टार ने कहा- मैंने अभी तक RRR और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) नहीं देखी है. मैं इन्हें देखना चाहता हूं लेकिन केजीएफ के प्रमोशंस में बिजी होने के चलते मेरे पास टाइम नहीं है. फिर हंसते हुए यश ने कहा- मैं अभी बस सिर्फ केजीएफ देख रहा हूं. 

दीपिका, कटरीना... लंबी हैं रणबीर की अफेयर लिस्ट, क्या आलिया को है इससे परेशानी?
 

बॉलीवुड V/S रीजनल सिनेमा की डिबेट पर क्या बोले यश?

Advertisement

यश ने बॉलीवुड वर्सेज रीजनल सिनेमा की डिबेट पर रिएक्ट किया. यश कहते हैं- ये डिबेट अब पुरानी हो चुकी है. हमें इससे मूव ऑन करना चाहिए क्योंकि लोग विकसित हो गए हैं. मुझे ये कतई पसंद नहीं जब लोग कहते हैं ये डब फिल्म है. इसका ये मतलब नहीं यहां कम मेहनत हुई है. डबिंग एक प्रोसेस है, हम कन्नड़ में भी डब करते हैं फिल्म का शूट खत्म होने के बाद. आजकल डबिंग में ज्यादा मेहनत लगती है ताकि ऑरिजनल लगे. रीजनल सेंसिबिलिटी के हिसाब से हम डायलॉग में बदलाव करते हैं. आखिर में ये भारतीय फिल्म है जो अलग अलग भाषाओं में मौजूद है. कोविड में भी दो-तीन साल गया, क्यों आप अभी तक उसी तरह सोच रहे हैं?

Ex कपल्स का गेट टुगेदर, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, सुजैन खान-अर्सलान गोनी ने साथ में की पार्टी, तस्वीरें वायरल
 

14 अप्रैल को आएगी KGF 2

इस महीने के मिड में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और आरआरआर (RRR)को टक्कर देने रॉकी भाई यानी यश आ रहे हैं. केजीएफ पार्ट 1 की जबरदस्त सफलता को फिर से दोहराने के लिए यश 14 अप्रैल को केजीएफ का सेकंड पार्ट (KGF Chapter 2) लेकर आएंगे. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त ट्रेंड है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement