Advertisement

जल्द आएगी केजीएफ 3, क्या है यश का प्लान? एक्टर बोले- मैं कुछ और करना चाहता हूं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में यश ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरें आ रही हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. जब वो बोलेंगे तब फिल्म का ऐलान कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय तक केजीएफ चैप्टर 3 को वो नहीं बनाएंगे.

केजीएफ स्टार यश केजीएफ स्टार यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

कन्नड़ फिल्म केजीएफ आज देश से लेकर विदेशी ऑडियंस की फेवरेट बन चुकी है. 2018 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. तो वहीं 2022 में आए इसके सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. दुनियाभर में इस फिल्म ने 1250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तो वहीं इसके हिन्दी वर्जन ने लगभग 435 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का अंत इस हिंट के साथ हुआ था कि जल्द ही फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट भी आएगा. अब यश ने इस बारे में बड़ी बात कह दी है. 

Advertisement

कब आएगी केजीएफ 3?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में यश ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनके प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरें आ रही हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. जब वो बोलेंगे तब फिल्म का ऐलान कर दिया जाएगा. उसके अलावा किसी चीज पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है.

इसपर यश से पूछा गया है कि केजीएफ 3 भी आएगी ना? जवाब में यश ने कहा, 'अभी कुछ वक्त तक तो नहीं. हमने इस बारे में सोचा है. हमारे पास प्लान भी है. लेकिन मैं कुछ और करना चाहता हूं. मैं पिछले 6 से 7 सालों से यही कर रहा हूं. हम कुछ समय लेंगे और देखेंगे क्या होता है फिर उसपर बाद में काम करेंगे. अभी बहुत जल्द कुछ नहीं आने वाला है.'

डायरेक्टर प्रशांत ने कही थी ये बात 

Advertisement

केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील भी केजीएफ चैप्टर 3 के बारे में बात कर चुके हैं. एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में प्रशांत ने कहा था, 'चैप्टर 3 बनाने की संभावना जरूर है. ये जरूरत के हिसाब से भी किया जाता है. दर्शकों ने इस दुनिया और इस किरदार को बहुत प्यार दिया है और हम इसे आगे लेकर जाएंगे. हमें नहीं पता कब, लेकिन हम इसे आगे जरूर बढ़ाएंगे.'

उन्होंने फिल्म के आइडिया को लेकर कहा था, 'जाहिर तौर पर हमारे पास आइडिया है. बहुत समय पहले से ही हमें आइडिया है. लेकिन अभी हम एक बड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं और हम जरूर वापस आकर उसे बनाएंगे.' इसी से मिलती-जुलती बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में यश ने कही. उन्होंने कहा कि वह ब्रेक पर हैं और अपनी फैमिली के साथ समय को एन्जॉय कर रहे हैं. आगे आने वाले कुछ समय के लिए वह यही करना चाहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement