
पाकिस्तान के राइटर खलील-उर-रहमान (Khalil-Ur-Rehman) घर-घर में फेमस हैं. खलील ने पाकिस्तान के कई बढ़िया और फेमस टीवी सीरियलों को लिखा है. इन शोज को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. अब खलील अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनका कहना है कि वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) के साथ आगे काम नहीं करना चाहते हैं.
मेहविश के साथ काम नहीं करेंगे खलील
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का फेमस टीवी सीरियल 'सदके तुम्हारे', 'प्यारे अफजल', 'मेरे पास तुम हो', 'बंटी आई लव यू', 'बूटा फ्रॉम तोबा टेक सिंह' तक कई सीरियलों को खलील-उर-रहमान ने लिखकर शोहरत पाई है. इसके अलावा उनकी लिखी फिल्म 'पंजाब नहीं जाऊंगा' और 'लंदन नहीं जाऊंगा' हिट हुई थीं. खलील को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है. अब अपने ऐसे ही एक बयान को लेकर वह चर्चा में आ गए हैं.
खलील-उर-रहमान को पाकिस्तानी होस्ट अहमद अली बट के चैट शो 'सुपर ओवर' में देखा गया. इस शो में खलील ने अपने करियर, लेटेस्ट फिल्म 'लंदन नहीं जाऊंगा' और विवादों के बारे में बात की. बातचीत के दौरान खलील ने कहा कि 'लंदन नहीं जाऊंगा' आखिरी प्रोजेक्ट है, जो उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) के लिए लिखा है. आगे वह मेहविश के साथ काम नहीं करेंगे.
खलील बोले- थक चुका हूं
उन्होंने कहा, 'मेहविश हयात बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. लेकिन मैं उनके साथ ये मेरी आखिरी फिल्म थी.' होस्ट अहमद, खलील की बात सुनकर चौंक गए. इसपर राइटर ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि वह पहले ही पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद (Humayun Saeed) के लिए रोल्स लिखते हुए थक चुके हैं और अब मेहविश के लिए कुछ भी नहीं लिख पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेहविश हयात ने इंडस्ट्री में बहुत काम कर लिया है. अब दूसरे कलाकारों को चांस मिलना चाहिए.
फेमस एक्टर को किया था रिजेक्ट
इतना ही नहीं फेमस पाकिस्तानी एक्टर नौमान इजाज के बारे में भी खलील ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि नौमान ने उनके पहले सीरियल दस्तक और दरवाजा में उनके साथ पार्टनरशिप करने का ऑफर उन्हें दिया था. खलील ने कहा, 'मैंने नौमान इजाज का ऑडिशन लिया और वह फेल हो गए. और फिर उस्मान पीरजादा को सेलेक्ट किया गया था.'
माहिरा से भिड़ चुके हैं खलील
इससे पहले खलील-उर-रहमान, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर भी बात कर चुके हैं. खलील पर पाकिस्तानी कमेंटेटर Marvi Sirmed के साथ लाइव टीवी पर गाली-गलौच करने का इल्जाम लगा था. इसपर माहिरा खान ने उन्हें ट्वीट्स के जरिए लताड़ा था. माहिरा ने खलील की जिंदगी पर बने और उनके लिखे शो 'सदके तुम्हारे' में लीड रोल निभाया था. ऐसे में इस साल शो की एनिवर्सरी पर खलील ने माहिरा को खूब सुनाया था.
उनका कहना था कि अपनी लव स्टोरी पर बनी कहानी में माहिरा हो लेना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. खलील ने कहा था कि माहिरा के ट्वीट करने से पहले एक्ट्रेस का एहतराम करते थे. लेकिन उनका घटियापन मरते दम तक खलील याद रखेंगे.
मेहविश हयात के करियर की बात करें तो उन्हें 'लंदन नहीं जाऊंगा' फिल्म के साथ-साथ मार्वल के शो 'मिस मार्वल' में देखा गया था. ये मेहविश का हॉलीवुड डेब्यू था, जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था. मेहविश के साथ इस शो में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस समीना अहमद भी थीं.