Advertisement

ए आर रहमान की बेटी ने 'फरिश्तों' गाने को दी आवाज, द‍िया स्वतंत्रता का संदेश

AR Rahman की बेटी खातिजा रहमान ने हाल ही में अपना डेब्यू सिंगल 'फरिश्तों ' गाना जारी किया. एक इंटरव्यू के दौरान खातिजा ने गाने के बारें में बताया और साथ में ही पिता के साथ के बारे में जिक्र किया.

AR Rahman daughter Khatija Rahman. AR Rahman daughter Khatija Rahman.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • खातिजा रहमान ने रिलीज़ किया एनिमेटेड गाने
  • पिता AR Rahman के बारे में किया जिक्र
  • दुनिया को शांतिपूर्ण देखना चाहती है खातिजा

संगीतकार AR Rahman की बेटी खातिजा रहमान (Khatija Rahman), ने हाल ही में अपना डेब्यू सिंगल 'फरिश्तों ' गाना जारी किया. जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता का संदेश दिया. एक इंटरव्यू के दौरान खातिजा रहमान ने गाने के बारें में बताया और साथ में ही उनके पिता के साथ उनके संबंध और अन्य चीजों के बारे में जिक्र किया.

हमेशा से ही खातिजा रहमान महिलाओं के मुद्दों पर सबसे आगे रही हैं. इस बात पर उन्होंने कहा 'हां, मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी कला में एक संदेश हो. इसका मतलब यह नहीं है कि एक इंसान को मनोरंजन कर्ता नहीं होना चाहिए. संगीत एक ऐसा जरिया है, जो हर किसी को एक संदेश देता है और साथ में ही सबके दिल और दिमाग पर प्रभाव डालता है. मैं एकता का संदेश फैलाना चाहती हूं' उन्होंने कहा 'मेरे वीडियो में अहम किरदार एक महिला का है जो बेहद हिम्मतवाली दिखाई है. मुझे आशा है कि मैंने इस गाने से एक बेहतरीन संदेश दिया होगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने बताया की 'फरिश्तों' एक एनिमेटेड गाना है. जिसमे एक छोटी लड़की दुनिया को शांतिपूर्ण देखना चाहती है. उन्होंने कहा 'यह एक गीत का विषय है, जिसमें एनिमेटेड वीडियो अधिक से अधिक संदेश देता है. इस वीडियो में विविधता को स्वीकार करने का एक अंतर, मतभेदों को खत्म करना और महिलाओं को ताकतवर दिखने का संदेश है.

खातिजा रहमान ने कहा मुझे खुशी है कि संदेश सही तरह से मेरे फैंस और देश की जनता के पास जा रहा है. लेकिन किसी भी गाने को पेश करने का उनका अभी कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा जल्द ही वो किसी अच्छे संदेश के साथ एक गाना रिलीज़ करेंगी, जो दर्शकों को लुभाएगा और एक समझदारी पैदा करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement