Advertisement

Khesari Lal Ladav ने Apsara Kashyap संग पिंजरे में किया रोमांस, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

'बुनिया' गाने में फैंस को खेसारी लाल और अप्सरा कश्यप की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. इसलिये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम भी मचा रहा है.  खेसारी लाल और अप्सरा स्टारर इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

खेसारी लाल यादव, अप्सरा कश्यप खेसारी लाल यादव, अप्सरा कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST
  • विवादों के बीच खेसारी का नया गाना रिलीज
  • फैंस को पसंद आई खेसारी-अप्सरा की जोड़ी

पिछले कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. मतलब एक तो गर्मी का माहौल ऊपर से खेसारी लाल मामले ने तापमान और बढ़ा दिया है. जानने का मन तो कर रहा होगा कि कैसे, तो अब जवाब भी बता देते हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना
बीते कुछ सालों में खेसारी लाल ने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम कमा लिया है. तगड़ी फैन फॉलोइंग होने की वजह से वो जो कुछ भी करते हैं हिट होता है. हाल ही में उनका नया गाना 'बुनिया' (Buniya) रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल को-एक्ट्रेस अप्सरा कश्यप (Apsara Kashyap) संग रोमांस करते देखे जा सकते हैं.

'बुनिया' गाने में फैंस को खेसारी लाल और अप्सरा कश्यप की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. इसलिये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम भी मचा रहा है.  खेसारी लाल और अप्सरा स्टारर इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी और अप्सरा की जोड़ी लोगों का ध्यान खींचती हुई दिख रही है. पिंजरे में बंद खेसारी लाल और अप्सरा काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Bhojpuri Celebs Controversy: MMS लीक, जान से मारने की धमकी, जब भोजपुरी स्टार्स ने किया बवाल

म्यूजिक वीडियो में एक ओर जहां अप्सरा थाई हाई स्लिट ब्लैक कलर की गाउन के साथ डीप नेक ब्लाउज में सिजलिंग अदाएं दिखाती हुई दिखीं. वहीं खेसारी लाल कैजुअल लुक में दिलों पर तीर चलाते दिखे. खेसारी लाल के नये गाने ने उनके फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है. म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने के साथ-साथ खेसारी लाल ने इसे अपनी आवाज भी दी है. खेसारी लाल संग शिल्पी राज की आवाज भी कानों को सुकून देने वाली है. 

जब हीरो के कहने पर रानी को फिल्म से निकाला, बोलीं- कंट्रोवर्सी के सहारे चलते हैं एक्टर

'बुनिया' से पहले खेसारी लाल 'नथुनिया' (Nathuniya) गाने में अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) संग रोमांस करते दिखे थे. एक्टर के इस गाने को भी फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिला था. अब आप बताइये आपको खेसारी की जोड़ी किसके साथ ज्यादा बेहतर लगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement