Advertisement

Chhath Puja 2022: खेसारी लाल यादव के नए गाने 'पटना के घाट पे' ने मचाया धमाल, छठ पूजा में जोड़े भक्ति के रंग

खेसारी लाल यादव ने पटना के घाट पे आते ही फैंस के दिल में घर कर गया है. यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. पटना के घाट पे के वीडियो में खेसारी लाल यादव पारंपरिक परिधानों में नजर आए हैं. वो छठी मैया के लिए गा रहे हैं.

खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

Khesari Lal Chhath Puja 2022 Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गानों के कई दीवाने हैं. खेसारी छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में वो इन दिनों अपने छठ गीत बैक टू बैक रिलीज कर रहे हैं. खेसारी के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है और वायरल भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक गाना और जुड़ गया है. खेसारी लाल यादव ने पटना के घाट पे नाम का नया गाना रिलीज किया है.

Advertisement

छाया खेसारी का नया छठ गीत

ये गाना आते ही फैंस के दिल में घर कर गया है. फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है. यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पटना के घाट पे के वीडियो में खेसारी लाल यादव पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं. 

गाने के वीडियो में खेसारी ने मरून कलर का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी है. उनके बैकग्राउंड में ढेरों लड़कियां भक्ति के भाव में डूबी नजर आ रही हैं. सभी मिलकर छठ माता की भक्ति में झूम रहे हैं. पटना के घाट पे गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस आरोही सिंह हैं. यूं तो छठ का महापर्व नदी के घाट पर मनाया जाता है. लेकिन वीडियो को देखकर लगता है कि खेसारी के गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल के किनारे की है. 

Advertisement

जल्द मिल जाएंगे 2 मिलियन व्यूज

चलते वीडियो में आप पूल की झलक भी बीच-बीच में देखेंगे. इस गाने में खेसारी लाल यादव सूप में पूजा की सामग्री लेकर भक्तिरस में डूबे नजर आ रहे हैं. शूटिंग चाहे जहां हुई हो इसे खेसारी के इमोशन्स पूरे हैं. यही चीज फैंस को लुभा रही है. आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है. ये वीडियो 28 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. जल्द ही ये 2 मिलियन व्यूज पार कर लेगा.

पटना के घाट पे से पहले खेसारी लाल यादव ने बलकवा तू देदा छठी माई (Balkwa Tu Deda Chhathi Maiya) गाना रिलीज किया था. इस गाने के वीडियो में उनके साथ शिल्पी राघवानी नजर आई थीं. शिल्पी और खेसारी को पहले भी साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम करते देखा जा चुका है. खेसारी के छठ गीत नारियल को भी काफी पसंद किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement