खेसारी-अक्षरा का भोजपुरी गाना 'गलिया के पिंपल' वायरल, देखें वीडियो

इन दिनों खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का एक रामांटिक गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. गाने में खेसारी और अक्षरा जबरदस्त डांस करते नजर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूबर पर 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
khesari Lal Yadav And Akshara Singh, Bhojpuri Song khesari Lal Yadav And Akshara Singh, Bhojpuri Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने एक साथ कई गानों और फ‍िल्‍मों में काम किया है. इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं. इन दिनों खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का एक रामांटिक गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.

गाने में खेसारी और अक्षरा जबरदस्त डांस करते नजर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूबर पर 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं...'गलिया के पिंपल' (Galia Ke Pimple). इस गाने के वीडियो को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं, इसके बोल बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' का है. 

देखें वायरल हो रहा खेसारी-अक्षरा का गाना


वहीं, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है. 8 सितंबर को रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'लभर से शादी' (Lover Se Shadi) को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को महज 2 दिन में 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गाने के लिए लीरिक्स अखिलेश कश्यप और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिए हैं. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के बोल हैं, 'लव मैरिज कई लेनी जा बियाह हो, तू हव यादव जी हम हई शाह हो...'

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement