Advertisement

Khesari Lal Yadav का नया गाना 'तेरा आश‍िक है इधर' रिलीज, फैंस को पसंद आया कूल स्वैग

खेसारी के गाने का इंतजार फैंस को हमेशा से ही रहता है और अब खेसारी लाल का एक ताजा भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है मगर इसे पसंद करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.

प्रियंका सिंह संग खेसारी लाल यादव प्रियंका सिंह संग खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • आया खेसारीलाल का नया गाना
  • फैंस कर रहे खूब पसंद

खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. भले ही पवन सिंह और निरहुआ के बाद खेसारी लाल को पॉपुलैरिटी मिली मगर आज खेसारी किसी भी भोजपुरी सुपरस्टार से ज्यादा पॉपुलर हैं और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. खेसारी के गाने का इंतजार फैंस को हमेशा से ही रहता है और अब खेसारी लाल का एक ताजा भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने को रिलीज हुई अभी ज्यादा समय नहीं बीता है मगर इसे पसंद करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

खेसारी लाल का वेस्टर्न स्टाइल में रोमांस 

ये एक रोमांटिक गाना है और भोजपुरी इंडस्ट्री में तो केसारीलाल रोमांस के बादशाह हैं. प्रियंका संग उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आ रही है. गाने के बोल हैं- 'मेडम जाती हो किधर कि तेरा आशिक है इधर.' गाने देख कर तो भाई ऐसा लग रहा है कि अब भोजपुरी इंडस्ट्री का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. कहां एक समय ऐसा था कि भोजपुरी सॉन्ग्स पर फूहड़पन और डबल मीनिंग का इल्जाम लगता था और कहां अब भोजपुरी में ऐसे गाने बनने लगे हैं जो हर पैमाने पर बॉलीवुड को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

 वीडियो देखें यहां- 

गाने में गमछा लेकर हीरोगिरी करने वाले केसारीलाल यादव का तो अंदाज ही एकदम बदला नजर आ रहा है. वे चश्मा लगाए हुए और स्टाइलिश लुक में काफी कूल लग रहे हैं. वहीं प्रियंका की जोड़ी भी उनके साथ काफी भा रही है. गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक शुभम राज ने दिया है और इसका निर्देशन दीपेश गोयल ने किया है.  गाना 2 मिनट 44 सेकेंड का है.

Advertisement

मिस यूनिवर्स रही मॉडल ने पहनी स्ट्रिंग वाली ड्रेस, फैन्स ने कहा- 'अश्लील'

गाने को फैंस का मिल रहा प्यार

फैंस गाने पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. गाने को 4 घंटे में ही 1.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं और इसपर 40 हजार के करीब कमेंट भी किए जा चुके हैं. एक फैन ने लिखा- सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग, बवाल कर दिया भाई. एक शख्स ने लिखा- बहुत सुंदर गाना भाई जी. खेसारी लाल यादव की बात करें तो उन्हें ठीक है गाने से दुनियाभर में खूब लोकप्रियता मिली. गाने के दो वर्जन आए और दोनों को खूब पसंद किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement