
Bhojpuri Holi Song: होली आ गई है. इस त्योहार का जश्न बिना भोजपुरी गाने के अधूरा है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह का हिट भोजपुरी गाना 'भतीजवा के होली' इस समय लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. खेसारी के फैन्स होली के त्योहार के मजे को दोगुना करने के लिए इस गाने को लूप पर बजा सकते हैं. रंगों के त्योहार में यह खेसारी का गाना आपको सराबोर कर देगा.
हिट है खेसारी का गाना
खेसारी के चाहने वाले हर जगह हैं. इनके स्वैग की तो पूरी दुनिया दीवानी है. इस बार होली के त्योहार को खास बनाना हो तो खेसारी के गाने आप डीजे पर बजा सकते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ 'भतीजवा के होली' में एक्ट्रेस अंतरा सिंह नजर आ रही हैं. 16 फरवरी 2022 में रिलीज हुए इस गाने को अबतक 19 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स क्रेजी हो रहे हैं. दोनों की ऑन्सक्रीन केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी अगर अपने पार्टनर संग होली के त्योहार को जबरदस्त तरीके से मनाना चाहते हैं तो 'भतीजवा के होली' बोस्ट गाना है.
यह गाना आपकी होली के रंगों में रंग भरेगा, थिरकने पर मजबूर करेगा और साथ ही होली खेलने का मजा भी दोगुना करेगा. गाने को खेसारी और अंतरा ने अपनी आवाज दी है. लिरिक्स अखिलेश ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है और कंपोजर शुभम् तिवारी हैं.
Khesari Lal Yadav-Kajal Raghwani का बेडरूम रोमांस, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार बन चुके हैं, जिन्हें अपने फैन्स की नब्ज पकड़ना आता है. वह अच्छी तरह जानते हैं कि आखिर उनके फैन्स को क्या पसंद आने वाला है. इसलिए तो वह जब भी गाना लेकर आते हैं, फैन्स के बीच उनका वह गाना धूम मचा देता है. भोजपुरी इंडस्ट्री की शायद ही कोई एक्ट्रेस बची हों, जिनके साथ खेसारी लाल यादव ने ऑनस्क्रीन रोमांस न किया हो. फैन्स को भी इनकी जोड़ी सभी के साथ पसंद आती है. अब बात आती है होली के त्योहार की तो इस फेस्टिवल का मजा लेने के लिए खेसारी और अंतरा का यह गाना भी डीजे पर खूब बजाएं और जश्न मनाएं.