Advertisement

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर ट्रेंड हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना, देखें वीडियो

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: गाने को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस गाने पर कोई भी झुमने को मजबूर हो जाएगा. गाने की मेकिंग के दौरान खुद खेसारी लाल यादव ने भी खूब एन्जॉय किया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लोगों को भी यह खूब पसंद आने वाला है.

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना वायरल Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के नए गाने 'दुपट्टा कतल करे' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वजह से इस गाने को एक दिन में 4 मिलियन (4,021,812) व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, गाना के व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि जल्द ही इस गाने के व्यूज 10 मिलियन हो जाएंगे.

Advertisement

'सारेगामा हम भोजपुरी' यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का ये गाना 'दुपट्टा कतल करे' बेहद एंटरटेनिंग है. यह बेहद खूबसूरत गाना है, जिसको खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीले आवाज में सजाया है. गाने को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस गाने पर कोई भी झुमने को मजबूर हो जाएगा. गाने की मेकिंग के दौरान खुद खेसारी लाल यादव ने भी खूब एन्जॉय किया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लोगों को भी यह खूब पसंद आने वाला है. 

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव के इस झुमा देने वाले गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ मोहिनी वार्ष्णेय भी नजर आ रही हैं. मोहिनी वार्ष्णेय और खेसारी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं. लिरिक्स श्याम आजाद का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement