Advertisement

Khesari Lal Yadav ने UP-Bihar में मचाया धमाल, अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस

खेसारी लाल और मेघा शाह स्टारर सॉन्ग यूपी-बिहार रिलीज होते ही छा चुका है. गाने में खेसारी लाल का मॉर्डन रूप फैंस को खूब भा रहा है. 17 अगस्त को रिलीज हुए गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक प्रांसु सिंह ने दिया है. इसके अलावा इस गाने को प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है.

खेसारी लाल यादव, मेघा शाह खेसारी लाल यादव, मेघा शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

Khesari Lal Yadav New Song UP Bihar: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना यूपी बिहार रिलीज हो चुका है. लेटेस्ट सॉन्ग में खेसारी लाल एकदम दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल के साथ उनकी को-एक्ट्रेस मेघा शाह भी धमाकेदार  अवतार में दिखाई दे रही हैं. आइये जानते हैं कि नये गाने में खेसारी लाल किस कदर गदर काटते दिख रहे हैं.

Advertisement

खेसारी लाल का नया गाना रिलीज
खेसारी लाल और मेघा शाह स्टारर सॉन्ग यूपी-बिहार रिलीज होते ही छा चुका है. गाने में खेसारी लाल का मॉर्डन रूप फैंस को खूब भा रहा है. 17 अगस्त को रिलीज हुए गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो के लिरिक्स लेकर डांस मूव्स तक सब कुछ बेहतरीन हैं. हम सब जानते हैं कि खेसारी लाल मंझे हुए कलाकार हैं, लेकिन गाने में मेघा शाह भी ध्यान खींचती दिख रही हैं.

एक तरफ वीडियो में जहां खेसारी लाल यादव बॉस लुक में दिख रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस अपने लटके-झटके से लोगों को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं. गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक प्रांसु सिंह ने दिया है. इसके अलावा इस गाने को प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. गाने की धूम देख कर लग रहा है कि ये म्यूजिक वीडियो आने वाले दिनों में धमाल मचाएगा.

Advertisement

सपना चौधरी के साथ मटकाई कमर
यूपी-बिहार से पहले खेसारी लाल और सपना चौधरी के अपकमिंग सॉन्ग मटक मटक का टीजर रिलीज हुआ. टीजर में सपना चौधरी और खेसारी लाल ने अपने स्वैग से लोगों को इंप्रेस कर डाला. सोचिये जब म्यूजिक वीडियो के टीजर को इतना पसंद किया जा रहा है, तो फिर पूरा गाना रिलीज होने पर क्या हंगामा होगा. 

अब बताइये किस किस को यूपी-बिहार गाना पसंद आया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement