
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल राघवानी और भोजपुरी एक्टर व सिंगर खेसारी लाल यादव में हुए विवाद के बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी होली गीत वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं 'बदल गईली काजल' (Holi Me Kajal Badal Gaili). रिलीज होने के 10 दिनों के भीतर ही इस गाने को करीब 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को दर्शक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के बीच पैदा हुई कड़वाहट से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में इस गाने का भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी खेसारी और काजल के विवाद से कोई वास्ता नहीं है.
इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया है. आदिशक्ति फिल्म के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और श्याम सुंदर ने इसका म्यूजिक दिया है.
इस गाने के वीडियो को अनिशा पांडेय और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है. यू-ट्यूब पर यह गाना धमाल मचा रहा है. इस गाने को अभी तक 18 मिलियन बार देखा जा चुका है.
देखें वायरल हो रहे खेसारी लाल यादव के इस गाने का वीडियो...