Advertisement

रवि किशन ने ऐसा क्या कहा, जो खत्म हुआ पवन सिंह-खेसारी का झगड़ा, हो गया खुलासा

भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. दोनों की दोस्ती एक्टर रवि किशन ने करवाई है. आजतक संग बातचीत में रवि किशन ने बताया कि उन्होंने खेसारी और पवन की दोस्ती करवाने का फैसला आखिर क्यों किया.

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पवन सिंह और खेसारी लाल यादव
नेहा वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. रविवार का दिन भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक. रविवार को एक अवॉर्ड शो में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद को खत्म कर दिया. दोनों की दोस्ती सीनियर एक्टर रवि किशन ने करवाई. पवन और खेसारी की सुलह से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है. इस बीच रवि किशन ने आजतक से बात की. 

Advertisement

रवि किशन ने क्यों करवाई दोस्ती?

रवि किशन ने बताया कि उन्होंने खेसारी और पवन की दोस्ती करवाने का फैसला आखिर क्यों किया. उन्होंने कहा, 'छोटे भाई हैं हमारे. मेरे सारे जूनियर हैं. मुझे लगा कि इन दोनों के बीच में चल रहा था मन-मुटाव. तमाशा न बने भोजपुरी सिनेमा का. हमने इतनी मेहनत करके यहां पर बनाया, मैंने इसपर तपस्या की है. फिर वो लोग बहुत मानते हैं मुझे. हमारी बात का सम्मान करते हैं और दोनों अलग-अलग बैठे थे. हम दोनों को बुलाए. दोनों आए तो दोनों का हाथ मिलवाया. गले मिलवाया.'

एक्टर ने आगे बताया, 'मैंने उन्हें कहा कि मुट्ठी साथ में रहती है तो लोग तोड़ नहीं पाएंगे. अलग रहोगे तो उंगली तोड़ सकते हैं. फिल्मफेयर जैसा एक प्लेटफॉर्म मिल गया आप लोगों को. भोजपुरी इंडस्ट्री कितनी बड़ी होती जा रही है. आप लोगों के साथ और बड़ी हो जाएगी. इसको बड़ा करें आप लोग. सबने मेरी बात का सम्मान किया और गले मिले. दोनों की लड़ाई और जात बिरादरी ध्वस्त हो गया. कलाकार की कोई बिरादरी नहीं होती. और आज सब जगह पर बहुत सम्मान हो रहा है.'

Advertisement

खेसारी और पवन सिंह ने रवि किशन की बात मान ली. इसपर रवि ने कहा, 'प्यार करते हैं वो लोग हमको. उनको पता है कि भैया का कोई इसमें मतलब नहीं था. तो मतलब लोग उसमें आग लगाते हैं. शिव भक्त आदमी हूं, सावन का महीना है तो, मैं तो आपको शांत ही करूंगा.' 

क्या पवन-खेसारी के फैंस हुए नाराज?

सोशल मीडिया पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इसपर हमने रवि किशन से पूछा कि क्या दोनों स्टार्स में से किसी के फैन ने उनपर गुस्सा किया या उन्हें कुछ कहा? जवाब में रवि किशन ने कहा, 'नहीं, नहीं सब बहुत खुश हो गए. दोनों के फैंस बहुत खुश हो गए. दोनों की लड़ाई कहां से शुरू हुई वो सब मुझे नहीं पता. मुझे पता चला था कि दोनों आपस में बात नहीं कर रहे हैं. दोनों के बीच में लड़ाई है. मुझे लगा दोनों को मिलाना चाहिए. दोनों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे ये लगता है कि इंडस्ट्री में साथ हैं तो साथ रहना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए.

खेसारी और पवन की दोस्ती को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी आजतक से बात की. रानी का कहना है कि दोनों की दोस्ती ढोंग है. दोनों की लड़ाई भी ढोंग थी. ये दोनों चीजें पब्लिसिटी स्टंट हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement