Advertisement

'रॉकस्टार' बनकर Raksha Gupta संग रोमांस करेंगे Khesari Lal Yadav, इस दिन मिलेगा फैंस को सरप्राइज

धीरे-धीरे खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बनती जा रही है. ‘दिल दीवाना’ गाने में इनकी केमिस्ट्री लोगों के दिलों पर गहरा असर करती दिख रही है.

खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • खेसारी लाल-रक्षा की जोड़ी का कमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों एक से बढ़ कर एक म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में उनका और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) स्टारर सॉन्ग 'दिल दीवाना' (Dil Deewana) रिलीज हुआ. गाने में दोनों स्टार्स की बेहतरीन ट्यूनिंग देखने को मिली. गाने में दोनों को इतना पसंद किया गया कि अब इनका साथ में एक अगला गाना भी आने वाला है. 

Advertisement

रक्षा संग खेसारी का न्यू सॉन्ग 
'दिल दीवाना' गाने को मिली सक्सेस के बाद खेसारी लाल यादव अब रक्षा गुप्ता संग एक नया गाना लेकर हाजिर होने वाले हैं. गाने का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसे आप खेसारी लाल की तरफ से फैंस के लिये एक ट्रीट समझ सकते हैं. खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता के नये गाना का नाम है 'आजा रील पे देखावतानी'. अपकमिंग सॉन्ग में दोनों ही भोजपुरी स्टार्स एक लुक में नजर आने वाले हैं.  

Major Box Office collection Day 1: इंडिया ने मेजर पर बरसाया प्यार, अदिवि शेष की फिल्म ने सम्राट पृथ्वीराज को दी टक्कर

खेसारी लाल ने 'आजा रील पे देखावतानी' गाने में नये दौर के लोगों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा है. गाने में खेसारी लाल यादव कूल डूड स्टाइल में नजर आ रहे हैं. वहीं रक्षा गुप्ता मॉर्डन गर्ल स्टाइल में खेसारी लाल के साथ डांस करती दिख रही हैं. गाना काफी कलरफुल है, जिसे देख कर आपको काफी मजा आने वाला है. फिलहाल, इसका टीजर शेयर कर दिया गया है. गाना रविवार सुबह 7 बजे ग्लोबल म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. 

Advertisement

IIFA 2022: फैशन में Honey Singh ने Urfi Javed को दी टक्कर, पहना छिपकली के डिजाइन वाला नेकपीस

हिट रहा गाना 
धीरे-धीरे खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बनती जा रही है. 'दिल दीवाना'  गाने में इनकी केमिस्ट्री लोगों के दिलों पर गहरा असर करती दिख रही है. गाने में दोनों के डांस मूव्स भी कमाल के थे. शायद यही वजह है कि यूट्यूब पर गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

‘दिल दीवाना’ गाना तो हिट बन गया. अब देखते हैं कि फैंस इनके अपकमिंग सॉन्ग आजा रील पे देखावतानी गाने को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement